फ्लाइट में नही मिलेगा नानवेज खाना

फ्लाइट में नही मिलेगा नानवेज खाना


नई दिल्ली -अगर आप नानवेज के शौकीन हैं और एयर इंडिया की फ्लाइट से उड़ान भर रहे हैं तो आपको मायूसी हो सकती है क्योंकि एयर इण्डिया ने सभी घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी भोजन परोसना पूरी तरह बंद कर दिया है।

  • एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में अब सिर्फ शाकाहारी व्यंजन परोसे जा रहे हैं।
  • एयर इंडिया का मानना है कि इससे भोजन की बर्बादी रोकने व लागत कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही खानपान को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।
  • इससे पहले साल 2016 में एयर इंडिया ने लघु अवधि (करीब 90 मिनट की उड़ानें) की उड़ानों के इकोनॉमी क्लास में मांसाहारी भोजन देना बंद कर दिया था।

Share this story