शेर के जंगल में लापता हुई बुज़ुर्ग महिला 24 घंटे बाद सोती हुई मिली, बुज़ुर्ग महिला और उसके पुत्र पर मुकदमा दर्ज

शेर के जंगल में लापता हुई बुज़ुर्ग महिला 24 घंटे बाद सोती हुई मिली, बुज़ुर्ग महिला और उसके पुत्र पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट - शारिक परवेज - पीलीभीत । कटरूआ बीनने की प्रवृत्ति समाप्त नहीं हो रही है। जंगल में कटरूआ बीनने गई एक महिला जंगल में बीते सोमवार शाम का लापता हो गई। उसके साथ जंगल गए अन्य लोग वापस आ गए लेकिन साथ की महिला नहीं लौटी। सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि महिला को टाईगर ने अपने मुहॅ का निवाला बना लिया। बीते दिन मंगलवार सुबह से उसकी तलाश शुरू हुई देर शाम महिला सुरक्षित मिली। फिलहाल महिला तथा उसके पुत्र के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
  • सोमवार को ग्राम पंडरी निवासी 55 वर्षीय महिला निरमा देवी पत्नी रामप्रसाद गांव की ही आधा दर्जन महिलाओं और अपने पुत्र गोकुल प्रसाद के साथ कटरुआ बीनने जंगल गई थी। यह लोग माला रेन्ज के धामेला वीट के आसपास कटरूआ बीनने रहे थे। तभी कटरूआ अधिकाधिक बीनने के चक्कर में यह लोग बिखर गए। शेष महिलाएं तथा उसका पुत्र गोकुल गांव लौट गए लेकिन निरमा देवी गांव नहीं लौटी। उसके जंगल से लापता होने पर यह आशांका पैदा हो गई कि निरमा देवी बाघ का शिकार हो गई है।

  • मंगलवार सुबह तक वह घर नहीं लौटी तो आज सुबह इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस तथा वन विभाग को दी। इस सूचना पर महोफ के वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज सिंह ने तत्काल इसकी सूचना पीलीभीत टाईगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी कृष्णपाल सिंह ने वहां पहुंच कर ग्रामीण, पुलिस कर्मी तथा वन विभाग की टीमों ने खोज की। पहले धामेला कुआं तक तलाश की। फिर टीमें बांटकर हाथियों से तलाश शुरू की। आखिरकार महोफ रेन्ज के भीम ताल के पास स्थित वाॅच टाॅवर पर निरमा देवी सुरक्षित मिल गई। उनका कहना था कि वह अपने साथ के लोगों से बिछड गई थी। फिलहाल वह सुरक्षित मिली। इस मामले में पीलीभीत टाईगर रिजर्व के प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश ने बताया कि इस मामले में महिला निरमा देवी तथा उसके पुत्र गोकुल सहित सभी महिलाओं के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कैलाश प्रकाश न्रे बताया कि इन दोनों से जुर्माना वसूलने के बाद केस कंपाउंड कर दिया है।


Share this story