अपनी शादी में कुछ ऐसा किया मोदी का बखान कि दीवाने भी हो गए मुरीद

अपनी शादी में कुछ ऐसा किया मोदी का बखान कि दीवाने भी हो गए मुरीद

नई दिल्ली- मोदी से प्रभावित लोगों की एक लम्बी फेहरिस्त है लेकिन कुछ ऐसे भी दीवाने हैं जो मोदी के भक्त हैं ही साथ ही अपने हर मौके को भी कैश करना नहीं भूलते हैं
मोदी के नाम के सहारे अपना भी नाम करने में लगे लोग चर्चा का विषय बन जाते हैं । पेशे से कथक गुरु पुलकित मिश्रा ने मोदी भक्ति की ऐसी गाथा रची जिससे वह चर्चा का विषय बन गए |

पुल‌क‌ित प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली व उनकी योजनाएं से इतने प्रभाव‌ित हो गए कि जिन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर मोदी सरकार की उपल्बधियों को छपवाया है। पुलकित ने अपने शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री जनधन योजना, आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, फसल बीमा योजना का उल्लेख किया है।

नई दिल्ली निवासी शालीमार गार्डन निवासी कथक गुरु पुलकित मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली व देश में चलाई जा रही उनकी योजनाओं से इस कदर प्रभावित हैं कि अपनी शादी के कार्ड के पृष्ठ भाग पर मोदी सरकार की तकरीबन सारी अहम योजनाओं को छपवा रखा है।

बकौल पुलकित उन्होंने अपने विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कई धर्म गुरुओं और जाने-माने राजनेतओं के साथ पीएम मोदी को भी निमंत्रण भेजा है। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन सी ब्लॉक में रहने वाले रामबहादुर मिश्र के बेटे पुलकित मिश्र दिल्ली-एनसीआर में बच्चों को कथक सिखाते हैं।इन 11 तस्वीरों में लोग बिना कपड़ों की मॉडल तलाशते रह गए, आपको दिखी क्या ?

पुलकित दिल्ली के यमुना विहार निवासी दीपशिखा से विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।


Share this story