बाढ़ के घेरे में है कई गांव ग्रामीणों का चलना फिरना भी हुआ बाधित ।

बाढ़ के घेरे में है कई गांव ग्रामीणों का चलना फिरना भी हुआ बाधित ।

दरभंगा, -बाढ़ के घेरे में आए हुए इलाकों में अभी तक किसी तरह कोई सरकारी सहायता नहीं की गई है यहाँ तक कोई पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों का हाल तक जानने नहीं आए हैं जब तक कोई बड़ी घटना नहीं घट जाती तब तक किसी के कानों तले जूँ नहीं रेंगने वाली ऐसे में कोसी नदी उफान पर है जगह जगह रैन कटाव हो रहा है वहीँ किरतपुर के बीचों बीच होकर गुजरने वाली गेहुंमा नदी के पानी ने किरतपुर प्रखंड के झगरुआ, सिमरी,कुबौल, ढंगा,जक्सो जमालपुर नरकटया,भंडरिया व अन्य कई गांव में उफान मचा दिया है कई जगह सड़के टूट चुकी है लोगों के घर तक पानी आ चुका है स्कूलों में मदरसों में बाढ़ का पानी घुस गया है ऐसे में लोगों एक मात्र सहारा नाव है लेकिन बाढ़ प्रभावित गांव में अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था तक नहीं की गई है ऐसे में मवेशियों का चारा भी एक चिंता का विषय बना हुआ है जबकि नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है पानी के बहाव के सामने ग्रामीण सड़के दम तोड़ रही है


Share this story