आज 16 जुलाई 2017 से लग रहा है अंगारक योग।

आज 16 जुलाई 2017 से लग रहा है अंगारक योग।

डेस्क -।इस योग से मंगल का प्रभाव बढ़ जाता है। ज्योतिष की भाषा के अनुसार सूर्य की संक्रान्ति 16 जुलाई से मिथुन राशि से चंद्रमा की राशि कर्क मे हो रही है ऐसे में कर्क राशि मे पहले से ही विद्यमान मंगल अपनी नीच स्थिति में विद्यमान है अतः मंगल के प्रभाव में वृद्धि हो जाएगी। इस परिवर्तन का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा।

ज्वलन योग जो अंगारक योग के समान फल प्रदान करते है। सूर्य एवं मंगल दोनों ही अग्नि कारक ग्रह का एक साथ होना निश्चित ही गर्मी की तीव्रता को बढ़ा देगा अतः इस ज्वलन या अंगारक योग का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। मंगल एवं सूर्य का यह योग कर्क राशि मे बनाना प्रतियोगी परीक्षा देने वाले, नौकरी पेशा वर्ग, व्यापार, ग्रहस्थ आदि सभी पर इसका सीधा असर पड़ेगा। सूर्य और मंगल का यह योग अति महत्वकांक्षी योग भी कहा जाता है जिस किसी की कुण्डली में यह योग शुभ कारक होकर विद्यमान उनको अचानक बड़ी सफलता दिला सकता है।

पंडित दयानंद शास्त्री


Share this story