जबर्दस्त इंट्री करने जा रहा है यह चाइनीज फोन

जबर्दस्त इंट्री करने जा रहा है यह चाइनीज फोन


जबर्दस्त इंट्री करने जा रहा है यह चाइनीज फोन नई दिल्ली-भारत मे एक तरफ चाइनीज सामानों के बहिष्कार की बात चल रही है वहीं दूसरी तरफ चाइनीज मोबाइल कंपनी भारत मे छाने जा रही है । इस फोन की कीमत और फीचर की अभी से चर्चा शुरू हो गयी है ।
‘मी मैक्स 2′ की कीमत 16,99 रुपये है और यह 27 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, टाटा क्लिक और मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

क्या है इस फोन की खासियत

  • यह महज एक घंटे के चार्ज पर यह दिन भर चलती है।
    चीनी स्मार्टफोन निर्माता शियाओमी ने मंगलवार को अपना ‘मी मैक्स 2′ स्मार्टफोन 16,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा, जिसका स्क्रीन 6.44 इंच का है और इसमें 5,300 एमएएच क्षमता की बैटरी है।
  • शियाओमी ने दावा किया कि ‘मी मैक्स 2′ का स्टैंडबाई टाइम 31 दिनों का है और इसका टॉकटाइम 57 घंटों का है। यह क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से पैरलल चार्जिग से लैस है।
  • इस फोन का अनावरण चीन में मई में किया गया था। ‘मी मैक्स 2′ का पूर्ववर्ती ‘मी मैक्स फैबलेट’ पिछले साल जून में लांच किया गया था।

जल्द ही भारत में दो और मी होम्स खोलेगी।

‘मी मैक्स 2′ की मोटाई 7.6 मि.मी. है। इसका 12 मैगापिक्सल का पिछला कैमरा ड्यूअल एलईडी फ्लैशयुक्त है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है।

इसमें 2 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और स्लिप्ट स्क्रीन फीचर का समर्थन करता है।


जबरदस्त मांग है चाइनीज फोन की
2018 तक भारत में 10 करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य रखा था।

पिछले साल शियाओमी ने भारत से कुल 1 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया था। कंपनी ने साल 2017 की दूसरी तिमाही में देश में 2.31 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की थी, जोकि इसके पिछली तिमाही की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा है।


Share this story