बच्चा दात पीसता है तो कही वो स्कूल में तंग तो नहीं किया जाता

बच्चा दात पीसता है तो कही वो स्कूल में तंग तो नहीं किया जाता

डेस्क (पीयूष त्रिवेदी)स्कूल में आयोजित होने वाले एक ओरल हेल्थ चैरिटी प्रोग्राम में डॉक्टर्स ने पेरेंट्स और टीचर को आगाह किया है की अगर उनका बच्चा दात पीसता है तो कही वो स्कूल में तंग तो नहीं किया जारहा . डॉक्टर्स के मुताबिक ये लक्षण से केवल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी ग्रसित है. डॉक्टर्स के मुताबिक आज के तनाव पूर्ण जिंदगी में इस बीमारी से बड़े लोग भी ग्रसित है.डॉक्टर्स ने इसको लेकर आगाह किया की अगर कोई भी व्यक्ति इस आदत से ग्रसित है तो वो इस आदत को जल्द से जल्द उस्ससे निजात पाने की कोशिश करे क्युन्किब अगर इस्ससे निजत नहीं पाया गया तो इसके काफी गंभीर परिणाम जैसे कि कम नींद आना,सर दर्द होना हो सकता है.एक शोध के मुताबिक इस तरह की बीमारी से १३ से 15 साल के बच्चे सबसे जयादा ग्रसित रहते है और उसमे भी वो 65% वो बच्चे है जो स्कूल में तंग किये जाते है. ये रिसर्च ब्राज़ील के करीब 300 बच्चों पर की गयी थी #


Share this story