ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, कई बच्चे घायल। स्कूल प्रबंधन तंत्र के विरुद्ध ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, कई बच्चे घायल। स्कूल प्रबंधन तंत्र के विरुद्ध ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।


अमेठी ।। सूबे के अमेठी जनपद के शिक्षा क्षेत्र बाज़ार शुक्ल में स्कूल वैन चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टला गया। हालांकि कई बच्चे अभी भी घायल हैं। उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था।

तेज रफ्तार से जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्डे में गिर गई। इस हादसे में 11 स्कूली बच्चों को चोटें आयीं हैं। स्कूल प्रबंधक घटना स्थल तक मौके पर जाना तो दूर चोटिल बच्चों से मिलना भी जरूरी नहीं समझा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बाज़ार शुक्ल के कस्बा जैनबगंज मरदानपुर के एचएस इंटर कॉलेज की स्कूली मिनी वैन स्कूल से शाहपुर भैरमपुर से बच्चों को लेने आती है। आज बुधवार सुबह जब वैन बच्चों को लेकर आ रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कूली वैन सड़क से नीचे 6 फिट नीचे गड्डे में जा गिरी। बताया जा रहा इन बच्चों को गंभीर चोटें आने से अभिभावकों
द्वारा प्राइवेट अस्पातल में इलाज के भर्ती कराया गया। अच्छा तो ये रहा की आज इस वैन में प्रति दिन से छात्र संख्या कम थी !
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा ।
ड्राईवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। घटना से नाराज ग्रामीणों में विद्यालय प्रबंधन के प्रति रोष व्याप्त हैं। वैन चालक तेज रफ्तार वाहन चला रहा था और स्कूल प्रबंधन अपने छात्रों को देखने तक नहीं गया, जिससे अभिभावकों द्वारा बच्चों को मोटर साइकिल से इलाज के लिए अलग-अलग प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायल बच्चों की हालत गंभीर
हादसे में घायल नूरबनों पुत्री समशुद्दीन, शवरीन पुत्री शमशुदीन, गुलनाज पुत्री मुफीद, आयसा पुत्री अली अहमद साजिया पुत्री अस्फाक, मो तालिब पुत्र असफाक, मंतशा बानों पुत्री इबरार, आजम पुत्र मामूर अहमद, अरसा पुत्र मामूर अहमद, जिकरा पुत्री मामूर अहमद, सुमैया पुत्री रसिद समेत कई बच्चों को चोटें आई हैं औरM उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट शिवकेश शुक्ला

Share this story