रिलायंस अब लाई 4 जी मोबाइल फ़ोन वालो के लिए अच्छे दिन 1,000-1,500 कि होगी कीमत

रिलायंस अब लाई 4 जी मोबाइल फ़ोन वालो के लिए अच्छे दिन 1,000-1,500 कि होगी कीमत

रिलायंस देगी 1000 हज़ार में 4 जी मोबाइल फ़ोन

डेस्क (पीयूष त्रिवेदी)

  • मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जिओ दिन पर दिन नयी ऊचाईया हासिल करती जा रही है.
  • जिसके कारण बाकि टेलिकॉम कंपनिया उनके आस पास भी नहीं दिखाई दे रही है.कुछ टेलिकॉम ऑपरेटर ने तो उनकी कंपनी को कोर्ट तक घसीटा लेकिन इन सब बातों से बेफिक्र अब जिओ टेलिकॉम की दुनिया में एक और बड़ी क्रांति ला रही है
  • .जी हा जिओ की नज़र अब 2जी मोबाइल यूजर्स पर है, पीटीआई के हवाले से खबर है की रिलायंस अब अपनी एक नयी स्ट्रेटेजी के तहत 2 साल के अन्दर 200 करोड़ 4जी मोबाइल फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारने वाली है. पीटीआई को इंडस्ट्री के सोर्सेज ने बताया है की वो अपने 4जी मोबाइल फ़ोन इस साल अगस्त के आखिरी तक बाज़ार में उतारेगी कंपनी के मुताबिक उन 4जी मोबाइल फ़ोन की कीमत लगभग 1,०००-1,500 रुपये तक होगी
  • . सोर्सेज के यह भी पता चला है की ये मोबाइल सेट में टच स्क्रीन फैसिलिटी नहीं होगी पर उनको वाइफाई कनेक्टईविटी होगी. रिलायंस अगले साल तक अपनी इस 2 करोड़ की प्रोडक्टीविटी को अगले 1 साल में 100 करोड़ तक पहुचाने का है


Share this story