आतंक के आरोपी सलीम की पेशी

लखनऊ :-- लश्कर के आतंकी आरोपी सलीम खान की आज लखनऊ की कोर्ट में पेशीआतंकी सलीम को मुम्बई से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर लखनऊ की स्पेशल सीजेएम(कस्टम) कोर्ट पहुंची एटीएस की टीम,,
आतँकी सलीम की पुलिस रिमांड को आज एटीएस देगी स्पेशल सी.जे.एम (कस्टम)की कोर्ट में अर्जी,,
- मुम्बई में गिरफ्तार लश्कर ए तैयबा के आतंकी सलीम खान को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई यूपी एटीएस ने आज उसको लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश कर दिया गया। साथ ही एटीएस ने सलीम को रिमांड पर लेने के लिए जज के समक्ष अर्जी भी दाखिल की है जहा सुनवाई अभी जारी है। एटीएस को कितने दिन की रिमाण्ड मिलेगी यह तो सुनवाई के बाद तय हो जायेगा लेकिन आतंकी सलीम से कौन - कौन सवाल किये जाने है एटीएस ने एक सूची पहले से ही तैयार कर ली है।


एटीएस द्वारा आतंकी सलीम से पूछे जाने वाले सवाल -


1 - उसने कितनी बार और किस पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया।

2 - मुज़फ़्फ़राबाद में कितने समय उसने आतंकवाद की ट्रैनिंग ली।उसके साथ और कौन कौन अन्य लोगों ने प्रशिक्षण लिया था ।

3 - अभियुक्त सलीम किन किन आतंकी घटनाओं में शामिल रहा।

4 - अभियुक्त किस उद्देश्य से सऊदी गया और वहां प्रवास के दौरान वहां क्या गतिविधियां थी वर्तमान में देश और विदेश के किन किन आतंकवादियो के वो संपर्क में हैं।

5 - क्या वह किसी आतंकी घटना में शामिल रहा है। यदि हाँ तो उसमें इसकी भूमिका क्या थी?

6 - किन किन आतंकी संगठनो से जुड़ा हुआ है और कौन - कौन आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े लोग उसके संपर्क में हैं।


Share this story