इस देश में निषेध है पीले रंग के कपडे पहनना

इस देश में निषेध है पीले रंग के कपडे पहनना

इस देश में निषेध है पीले रंग के कपडे पहनना

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहा पीले रंग के कपड़ो पर पाबंदी हो.लेकिन इसी बड़ी सी दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहा पीले रंग के कपडे पहनने पर आप को सजा भी सुनाई जा सकती है.पीले रंग से इस देश को एक घटना के बाद ऐसी एलर्जी हुई कि उसने इस रंग पर ही रोक लगा दिया | जाहिर सी बात है इसके पीछे कोई न कोई बड़ा ही कारण होगा |

यक़ीनन अब आप ये जरूर जानना चाहेगे की कौन है वो देश.तो हम आप को बाते है दुनिया के इस अनोखे देश के बारे में.

मलेशिया है वो देश

डेस्क(पीयूष त्रिवेदी)

  • वैसे ज्यादातर देखा जाये तो पीला रंग धूप और दोस्ती से जुडा हुआ होता है. लेकिन यह दक्षिण पूर्व एशियाई देश का एक भाग ऐसा है जिसका मत कुछ हट के है जिसके कारण यह पर पीले रंग के कपडे पहनना मना है.
  • आप को बताते चले ऐसा इस लिए किया गया क्यूंकि अगस्त माह में मलेशिया में कुछ लोगो ने वहा के पीएम नजीब रज्जाक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे क्यूंकि उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे उन्होंने पीले रंग के कपडे पहन रखे थे जिसके बाद वहा के प्रशासन ने पीले कपड़ो पर पाबन्दी लगा दी थी.
  • मलेशिया के निर्देशक ने ये निर्देश दिया है की मलेशिया में पीली टी-शर्ट के निर्यात,बिक्री,संचालन,वितरण पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए.


Share this story