बीडीओ ऐलिया की अनुपस्थित में पटल बाबू को रिसीव कराया डीएम को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन

बीडीओ ऐलिया की अनुपस्थित में पटल बाबू को रिसीव कराया डीएम को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन

बीडीओ ऐलिया की अनुपस्थित में पटल बाबू को रिसीव कराया डीएम को सम्बोधित पांच सूत्री ज्ञापन
इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)

ऐलिया विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत पसनैका के ग्रामीणों ने डीएम को सम्बोधित करते हुये पांच सूत्री ज्ञापन पटल बाबू को रिसीव कराया है | ज्ञापन में पूर्व में हुये घोटाले में अब तक कार्यवाही न किये जाने , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास अपात्रों को दिये जाने व पूर्व में इन्द्रा आवास एवं महामाया आवास लाभान्वित लोगों को धन के लालच में पुन: लाभ पहुचाये जाने का आरोप लगाया है | साथ ही कहा गया है कि तहसील दिवस , मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर व मुख्य मंत्री के पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुड़वत्ता पूर्ण निस्तारण न किया गया तो विवश होकर ब्लाक मुख्यालय पर आमरण अनशन करेंगे |

  • अवगत हो कि ऐलिया ब्लाक की ग्राम पंचायत पसनैका विगत वर्ष से सुर्खियों में है |
  • यहां के ग्रामीणों की शिकायत पर मनरेगा योजना का लगभग 13.5 लाख का घोटाला उजागर हुआ था |

जिसमे दिसम्बर 2016 में सीडीओ सीतापुर ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने , दोषियों को निलम्बित कर उनसे आहरण धनराशि वसूली के आदेश अपने कार्यालय पत्रांक सं. 4026 दिसम्बर 24/2016 को जारी किया था | उक्त आदेश का अनुपालन करते हुये तत्कालीन बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने अपने कार्यालय पत्रांक सं. 3328 दिनांक 27 दिसम्बर 2016 के क्रम में ग्राम प्रधान मनोज सिंह/सेक्रेट्री भिक्खू राम व अन्य दोषियों पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को लिखा था |उसी समय तत्कालीन सपा सरकार के सत्ता धारी नेताओं के दबाव में बीडीओ का स्थानान्तरण करा दिया गया था | तबसे मामला ठन्डे बस्ते में पड़ा है | ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ मीडिया के लोग प्रधान को बचाने में अथक प्रयास कर रहे हैं | जिस कारण उनके अखबारों में इतने बड़े भृष्टाचार की खबर छपने का स्थान नहीं है | वह हमारी आवाज नहीं उठाना चाहते हैं |

  • ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि यदि समय से कार्यवाही नहीं हुयी तो विवश होकर ब्लाक मुख्यालय ऐलिया पर आमरण अनशन करेंगे | यदि प्रशासन ने दोषियों को बचाने के लिये मेरे अधिकारों का हनन किया | तो आत्म दाह किया जायेगा |भृष्टाचार व अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये कुर्बानी देने को हम सब तैयार हैं | ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से ग्रा.पं.सदस्य चरन्जू लाल , जयाप्रदा,राकेश,पुत्री देवी साथी ग्रामीण प्यारे लाल ,सुनील ,विनोद , प्रेम चन्द ,माखन,परवन लाल आदि शामिल थे |

Share this story