भारत में है दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित क्रिकेट ग्राउंड

भारत में है दुनिया का सबसे उचाई पर स्थित क्रिकेट ग्राउंड

डेस्क -(पीयूष त्रिवेदी)गर्मियों कि छुटियो में अगर हम कही घूमने का प्लान बनाते है तो उसमे सबसे पहली घुमने की जगह का नाम याद आता है तो वो है हिमांचल प्रदेश .हर साल हजारो पर्यटक हिमांचल आ कर अपने को यह के वातावरण में पाकर बहुत ही सुख का अनुभव करते है लेकिन क्या आप को पता है कि हिमांचल के पास ही शिमला में स्थित चेल में दुनिया का सबसे ऊचा क्रिकेट स्टेडियम है अगर आप नहीं जानते तो जानिए इस स्टेडियम को लेकर कुछ रोचक तथ्य

हिमांचल प्रदेश में है दुनिया का सबसे उचा स्टेडियम

  • जी हां, आप को जान कर शायद आशार्य होगा कि दुनिया का सबसे ऊचा क्रिकेट स्टेडियम हिमांचल प्रदेश स्थित चैल में है.पहाडियों में इस्थित ये क्रिकेट पिच सन 1893 में बनवाई गयी थी.यह पिच समुद्र तल से 2444 मीटर की उचाई पर इस्थित है.
  • यह स्टेडियम पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने बनवाई थी. चैल एक हिल स्टेशन है जो शिमला के काफी करीब है. जहा भूपिंदर सिंह अक्सर ही गर्मियों के मौसम में वे अपने इस स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेलने जाया करते थे.

  • हलाकि बाद में उस स्टेडियम को एक मिलिट्री स्कूल को सौप दिया गया था.जहा पर अब इस ग्राउंड को पोलो खेलने के लिए भी उपयोग किया जाता है.

Share this story