यह है दुनिया का सबसे बेशकीमती व्यक्ति

यह है दुनिया का सबसे बेशकीमती व्यक्ति

डेस्क -(पीयूष त्रिवेदी)भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है .भारत में इस समय करीब 828,804 मतदान केंद्र है लेकिन उनमे से एक मतदान केंद्र कुछ हट कर है.क्यूंकि इस मतदान केंद्र में है केवल एक वोटर.जी हा ,उजाड़ और अनंत घने जंगलो से प्रतीति होता गुजरात का गिर जंगल जहा एशियाई शेरो का हुजूम है ठीक उसी बीच में वहा एक एसा व्यक्ति भी रहता है जिसके लिए मतदान के दिनों के दौरान इलेक्शन कमिशन को अलग से मतदान केंद्र स्थापित करना पड़ता है. ये मतदान केंद्र दुनिया का पहला ऐसा मतदान केंद्र है जिसके पास खुद इलेक्शन कमिशन को जाना पड़ता है जिनका नाम है महंत भरतदस

इन महंत के लिए गिर के जंगलो में लगता है पोलिंग बूथ

  • महंत भरतदास दर्शनदास दुनिया के सबसे बेशकीमती वोटर में से एक है.जी हां,गुजरात के गिर जंगल जो एशियाई शेरो का घर मना जाता है उनके बीच एक एसे व्यक्ति भी है जिनके लिए हर साल पूरी इलेक्शन की टीम चुनाव मतदान के लिए पोलिंग बूथ का पूरा सेट अप तैयार करती है.
  • दर्शन ने अब तक कई इलेक्शनो में वोट दिए है जिनमे 2004 और 2009 के पार्लीयामेंट और साथ ही 2007 और 2009 के स्टेट इलेक्शन शामिल है.महंत दर्शनदस जो की गिर जंगलो में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर की देख रेख करते है उनके लिए हर चुनाव के दौरान इलेक्शन कमिशन पूरी तयारी करता है.जहातक इलेक्शन कमिशन का सवाल है तो इलेक्शन कमिशन के अधिनियम के मुताबिक प्रतेक बूथ 2 किमी के अन्दर ही होने चाहिए जिससे वोटरों को ज्यादा परेशानी न सहनी पड़ी.वही जब महंत जी के वोट डालने की बात आती है तो यह पर इलेक्शन कोम्मिसिओं को 35 किमी गिर के जंगलो जो को जुनागड़ डिस्ट्रिक्ट से पास है वहा ततक जाना पड़ता है.
  • जब इस खबर का पता लगा तो जुनागड के कलेक्टर अलोक पाण्डेय के पास मीडिया की टीम गयी और इस बारे में पूछा तो उन्होने कहा की वो तो इलेक्शन की गाइडलाइन का पालन कर रहे है. जिसके मुताबिक प्रत्येक नागरिक को वोट देने के लिए पूरी सुविधा दिलाना उनका काम है.



Share this story