यह है दुनिया की सबसे रहस्मयी स्थान

बरमूडा ट्रायंगल दुनिया का सबसे रहस्मयी द्वीप

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी) -यह दुनिया कई रहस्मयी जगहों से भरी हुई है.इन्ही में से एक बरमूडा ट्रायंगल दुनिया के कुछ रहस्मयी द्वीपों से एकसका दूसरा नाम डेविल्स ट्रायंगल भी है. यह एक त्रिकोडिय जगह है .इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस जगह के पास से कई जहाज और एयरक्राफ्ट गायब हो चुके है लेकिन इस रहस्मयी जगह को लेकर कई अनुमान लगाये जा रहे है एक्ज तरफ कुछ पढ़े लिखे लोग इस बात के कतई सच नहीं मानते लेकिन उसी जगह कुछ लोग ऐसे भी है जो इस घटना सच मानते है|

आईए जानते है क्या है बरमूडा ट्रायंगल मामला

  • नार्थ अटलांटिक सागर का पशमी भाग जिसे बरमूडा ट्रायंगल से भी जाना जाता है दुनिया के लिए एक रहस्य का कारण बना हुआ हैं,कहा जाता है इस सागर के पास से गुजरनेवाले समुद्री जहाज और एयरक्राफ्ट बहुत ही रहस्मयी तरीके से गायब हो जाते है.
  • लेकिन कुछ सम्मानित स्त्रोत ने इस बात को पुरो तरह से नकार दिया है की ऐसी कोई रहस्य इस सागर में छुपा हुआ है. बरमूडा ट्रायंगल दुनिया का सबसे ज्यादा व्यस्त समुद्री तटो में से एक है.
  • इस रूट में से सबसे ज्यादा समुद्री जहाज अमेरिका,यूरोप और कैरेबियन द्वीप के लिए जाते है.क्रूज जहाज और प्लेजर क्राफ्ट और साथ ही कई प्राईवेट एयरवेज इस द्वीप के ऊपर से अक्सर व्ही नकला करते है.
  • वहा के लोगो कि माने तो उन्होंने उस दीप में कई असाधाराण और आलोकिक प्रणाली घटना होते हुए देखी है.
  • डॉक्यूमेंट एविडेंस रिपोर्ट के मुताबिक उस दीप में हुई कई प्रतिशत घटना जाली, अलंकृत, ग़लत, तरीके से पेश की गयी.पर अब सच क्या है ये तो किसी को भी नहीं पता है.


Share this story