26 जुलाई से मोबाइल की दुनिया में आ जाएगी क्रांति

26 जुलाई से मोबाइल की दुनिया में आ जाएगी क्रांति

डेस्क - नए नए फोन आते हैं तो नई नई टेक्नालाजी भी लांच होती जा रही है इसी को देखते हुए शियोमी ऑफिशियली अपना अगला नूगा बेस्ड UI अपडेट पेश करने जा रही है. कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म के साथ-साथ उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी कर दी है जिन्हें MIUI 9 बेस्ड एंड्रॉएड नूगा अपडेट मिलेगा. ये अपडेट 26 जुलाई यानी शियोमी Mi 5X की लॉन्च के साथ मिलना शुरू होगा. Mi 5X को अभी तक 4,00,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशंस मिल चुके हैं.

पिछले महीने शियोमी Mi Max फैबलेट को एंड्रॉएड 7.0 नूगा पर बेस्ड MIUI बीटा अपडेट मिलना शुरू हुआ था.

शियोमी के इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉएड नूगा अपडेट मिलेगा.

शियोमी Mi 6, शियोमी Mi 5s Plus, शियोमी Mi 5s, शियोमी Mi 5c, शियोमी Mi 5, शियोमी Mi 4S, शियोमी Mi 4c, शियोमी Mi 4, शियोमी Mi 3, शियोमी Mi 2/2S, शियोमी Mi MIX, शियोमी Mi Max 2, शियोमी Mi Max, शियोमी Mi Note 2

  • शियोमी Mi Note/Pro, शियोमी Mi Pad 2, शियोमी Mi Pad, शियोमी Redmi Note 4X, शियोमी Redmi Note 4, शियोमी Redmi Note 3, शियोमी Redmi Note 2, शियोमी Redmi Note, शियोमी Redmi Pro, शियोमी Redmi 4X, शियोमी Redmi 4A
  • शियोमी Redmi 4, शियोमी Redmi 4 Prime, शियोमी Redmi 3S/Prime, शियोमी Redmi 3, शियोमी Redmi 2A, शियोमी Redmi 2/Prime, शियोमी Redmi 1S, शियोमी Redmi 1.
  • शियोमी अपने MIUI 9 अपडेट में कई फीचर्स और नए फीचर्स भी पेश करेगा, जो मल्टी विंडो मोड, नाइट मोड और बंड्ल्ड नोटिफिकेशन स्पोर्ट करेगा.


Share this story