जिओ लायेगा एक सिम वाला मोबाइल फ़ोन

जिओ नहीं करेगा दूसरे सिम एक्सेप्ट

पिछले हफ़्ते ही जिओ फ़ोन ने अपने सेट को भारतीय बाजारों में उतरने की पेश काश की. जिओ कंपनी जल्द ही अपने ये सेट ट्रायल के लिए 15 अगस्त को ला रही है. लेकिन भारतीय बाजारों में ये फ़ोन सितम्बर में लांच किया जायेगा जिओ फ़ोन की बुकिंग 24 सितम्बर से ये सेवा भारतीय ग्राहको के लिए चालू की जाएगी. लेकिन इसके बीच कंपनी ने अपने जिओ फ़ोन को लेकर कुछ जरुरी बाते बता दी है और उनमे से एक महत्वपूर्ण बात है सिंगल सिम जो की जिओ फ़ोन सपोर्ट करेगा.

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)

  • जिओ कंपनी जल्द ही अपने 4जी मोबाइल फ़ोन जल्द ही मोबाइल में उतरने वाली है जिसमे वोल्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
  • इस टेक्नोलॉजी के मुताबिक केवल कंपनी द्वारा प्राप्त किया गया सिम ही इस मोबाइल में लग पाएगा.एयरटेल,वोडाफ़ोन,आईडिया,कंपनी के फ़ोन इसमें नहीं लग पाएंगे जिओ से प्रतिस्पर्धा रखने वाली कंपनी एयरटेल कि माने तो यह कंपनी भी जल्द ही ये टेक्नोलॉजी बाज़ार में उतारेगी.
  • हलाकि ड्यूल सिम को लेकर कंपनी ने किसी भी तरह से कोई संकेत नहीं दिए. हलाकि मीडिया को दी गयीं जानकारी के मुताबिक जिओ फ़ोन जो फ़ोन ला रहा है उसकी 2.4 इंच की दिसले होगी,मिक्रो एसडी कार्ड,टोर्चलाइट जैसी सुविधा साथ में देगा साथ में फ़ोन वाइस कमांड सहित 22 भारतीय भाषाए भी देगा


Share this story