मोदी को सपोर्ट करने की वजह से फिल्म बैन की जा रही है:मधुर भंडारकर

मोदी को सपोर्ट करने की वजह से फिल्म बैन की जा रही है:मधुर भंडारकर

इंदु सरकार फिल्म भी हुई पॉलिटिक्स का शिकार

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर आज कल काफी व्यस्थ चल रहे है और उनकी इस व्यस्तता का राज है उनकी आने वाली फिल्म इंदु सरकार ,इस फिल्म को लेकर चल रहे विवादों को लेकर मधुर भंडारकर ने कहा कि सालो से इमरजेंसी पर चर्चे हुए उसको लेकर कई किताबे भी लिखी गयी हैं पर मुझे आशार्य होता है की जब इसी मुद्दे को लेकरे फिल्म बनती है तो क्यों कुछ पोलिटिकल पार्टिया इस बात को लेकर क़ानूनी कारवाही करने ही मांग करने लगती है .

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)

  • जबकि,इंदु सरकार फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होने जारही है. लेकिन उसको लेकर कुछ पोलिटिकल पार्टी इस फिल्म का विरोध कर रही है. जिसको लेकर फिल्म के निर्माता मधुर भंडारकर ने मीडिया से मुखातिब हो कर कहा कि वो किसी भी पोलिटिकल पार्टी के साथ या उनके खिलाफ नहीं है .
  • लेकिन मै एक डायरेक्टर हू मुझे शुरू से ही टोपिकल और इशू पर निर्धारित फिल्मो ने शुरू से ही आकर्षित किया है. “उन्होंने ने कहा की यह फिल्म इंदु और उसके पतों नवीन सरकार पर आधारित है है जिनकी यात्रा 1975-1977 नई दिल्ली से शुरू होती है. किसी ने भी आज तक इमरजेनसी पर आधारित फिल्म नहीं बनायीं है. लेकिन मै आज की नयी जनरेशन को यह बताना चाहता हु की आखिर इमरजेंसी के दौरान क्या हुआ था.
  • लेकिन जब फिल्म बन्ने की बात होती है तो क्यों कुछ पोलिटिकल पार्टिया इस का विरोध करने लगती है जब इस मुद्दे पर कई किताबे लिखी जा चुकी है की सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन की कमीटी ने इस फिल्म का रास्ता साफ़ कर दिया है और ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है.


Share this story