ब्रिटेन में 2040 तक नहीं चलेगी डीजल और पेट्रोल वाली कार

ब्रिटेन में 2040 तक नहीं चलेगी डीजल और पेट्रोल वाली कार

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)आज पूरी दुनिया धरती पर बढ़ते हुए प्रदुषण को लेकर काफी ज्यादा परेशांन है . वैज्ञानिको की माने तो आज इस बढ़ते प्रदुषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग बढ़ गयी है ही हमारी धरती के ऊपर जो परत है वो भी पिघलने लगी है जिसके कारण आज कैंसर जैसी कई जानलेवा बीमारी बढ़ गयी है . इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने एक साहसिक कदम उठाया है जिसके तहत साल 2040 तक डीजल और पेट्रोल से चलने वाली साडी कारो पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है .

लो आगये ब्रिटेन इलेक्ट्रिक कार के दौड़ने के दिन

यूनाइटेड किंगडम कि सरकार आज एक बहुत ही निर्णायक फैसला लेने जारही है,और ये फैसला है की 2040 तक इस देश में कोई भी पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहन नहीं चलेंगे .

  • यह फैसला वाही की सरकार ने देश में बढ़ते वायु प्रदुषण को लेकर किया है जिसके लिए वहा सरकारी कौंसिल ने इसके लिए 255 मिलियन पौंड जैसी बड़ी राशी वायु प्रदुषण से लड़ने के लिए दी गयी ही. सरकार जल्द ही कोर्ट के द्वारा एक जनादेश लाने जाराही है जिसके तहत सारी कार निर्माता कंपनिया अब केवल इलेक्ट्रिक से चलने वाली मॉडल कार ही बनायेंगी.
  • इस फैसले के आने के ठीक बाद ही बीएमडब्लू और वॉल्वो जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनीयो ने भी जल्द ही अपनी अपनी करो के इलेक्ट्रिक मॉडल बाज़ार में उतारने का काम शुरू कर दिया है.
  • सरकार ने यह भी कहा है कि डीजल या पेट्रोल वाहन के मालिक परेशां न हो सरकार उनके लिए इस परेशानी के लिए भी एक स्कीम ले कर आरही है जिससे कार के मालिको को परेशानी न उठानी पड़े


Share this story