दुनिया की सबसे वजनी महिला ने किया 315 किलो वजन कम अब ये है नया टारगेट

दुनिया की सबसे वजनी महिला ने किया 315 किलो वजन कम अब ये है नया टारगेट

डेस्क---- मिस्र की रहने वाली इमान अहमद ढाई महीने पहले भारत में बेट्रियाटिक सर्जरी करवाकर यू.ए.ई इलाज के लिए चली गईं थीं ताकि दुनिया की सबसे ज्यादा वजन महिला के टाइटल से मुक्त हो सके आपको बता दें 500 किलो वजन के साथ इमान दुनिया की सबसे वजनी महिला का खिताब पा चुकी हैं. लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में अपना ट्रीटमेंट करवाया थासोमवार को व्हीलचेयर पर इमान को अबूधाबी के बुर्जील हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए ले जाया गया. जहां उनके रूख में बदलाव देखने को मिला. इतने सारे अंजान लोगों के बीच वे एकदम निश्चिंत थीं और बिल्कुल भी घबराई नहीं डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी आशाएं उनके डिप्रेशन को खत्म कर रही है...

315 किलो किया कम-

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमान के हाव-भाव से ये पता चल रहा है कि वे धीरे-धीरे सबसे ज्यादा वजनी महिला के टाइटल से जल्द हट जाएंगी. 5 महीने के भीतर ट्रीटमेंट में इमान अब तक तकरीबन 315 किलो कम कम कर चुकी हैं. अब उनका वजन 185 से भी कम रह गया है.
100 किलो से भी कम करना चाहते हैं वजन वीपीएस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शमशेर वैलिल का कहना है कि अब इमान का वजन 100 किलो से भी कम करने का टारगेट है. ऐसा होने में समय लगेगा लेकिन हम हर कोशिश करने के लिए तैयार है. उन्होंने इमान को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर गिफ्ट करने का भी वादा किया है.

क्या कहते हैं डॉक्टर्स-
डॉ. का कहना है कि इमान का भरोसा जीतना बहुत ही मुश्किल था लेकिन कुछ समय में हम कामयाब हुए. इमान एक ऐसी महिला है जो एक आम जिंदगी जीना चाहती है. हम इमान को ओबेसेटी के खिलाफ लड़ाई में एक एंबेस्डैर के रूप में उपयोग करना चाहते हैं.............


Share this story