सीएचसी में लाइव रिश्वत 26 जुलाई

सीएचसी में लाइव रिश्वत 26 जुलाई
पीलीभीत शारिक परवेज- ताजा मामला अभी कुछ ही देर पहले का आ रहा है। यहाॅ पूरनपुर सामुदायिक केन्द्र में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी बाबू बिना रिश्वत कोई काम नहीं करता। पूरनपुर सीएचसी लगातार बदनामी के दाग झेल रही है कभी यहाॅ पर नर्स रिश्वत लेती है तो कभी डाक्टर इस बार तो एक बाबू खुलेआम रिश्वत मांग रहा है देखिये कैसे यह पैसे लेकर अपनी जेब में रख रहा है। लेकिन जिला प्रशासन अपनी आॅखें मूंदे बैठा है कोई कार्यवाही करने के बजाये वो अपने अधीनस्थों को आश्रय दे रहा है। ऐसा ही कुछ आज हुआ जब एक व्यक्ति प्रमाण पत्र बनवाने के लिये सीएचसी गया तो आरोपी बाबू हरिप्रसाद ने उससे सुविधा शुल्क मांगा मजबूरन अपना काम करवाने के लिये उस व्यक्ति को पैसे देना पडे लेकिन यह सबकुछ कैमरे में कैद हो गया।
ट्रांसफर के बाद भी नहीं दे रहा है चार्ज
हालाकिं उस व्यक्ति का काम तो हो गया लेकिन उसके बाद उसने वीडियो वायरल कर दिया। पूरा मामला सीएचसी पूरनपुर का है। वहीं योगी सरकार से भी हमारी गुजारिश है कि जरा प्रदेश में अपने सरकारी तंत्र पर भी ध्यान दे उपर से बैठकर रिश्वतखोरी खत्म नहीं होती भले ही मंच के माध्यम से कितनी भी नसीहतें दी जाये।
  • आपको बता दे कि आरोपी बाबू हरिप्रसाद प्रसाद बदायूॅ जनपद का रहने वाला है और इसका तबादला भी पीलीभीत से हो चुका है लेकिन रसूख के चलते इसका चार्ज अभी किसी को नहीं दिया गया है। देखिये यह वीडियो कैसे यह बाबू रिश्वत ले रहा है और उसके बाद कागजों पर साईन कर रहा है।
  • वीडियो देखने के बाद अब पूरनपुर क्षेत्र के डिप्टी सीएमओ डा0 मो0 असलम ने आरोपी क्लर्क से जवाब मांगा है।
  • इसके साथ ही वो आरोपी क्लर्क हरिप्रसाद के खिलाफ जाॅच की बात को कह रहे है। यहीं नहीं उन्होने यह भी कहा है कि वो सीएमओ पीलीभीत से एक कमेटी बनाकर जाॅच कराने की मांग करेगें।

Share this story