तो टॉम क्रूज होते दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे फिल्म में

तो टॉम क्रूज होते दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे फिल्म में

डेस्क - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएगे जो की एक भारतीय फिल्म है जो अपने समय की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी जिसने भारत के साथ साथ विदेशो में भी करीबन 160 मिलियन की कमई की थी इस फिल्म ने 10 फिल्म फेयर अवार्ड्स सहित नेशनल अवार्ड भी जीते थे यह एक ऐसी फिल्म थी जिसके 20 साल पूरे होने के बाद भी यह ब फिल्म मुंबई स्थित मराठा मंदिर सिनेमा हाल में लगी रही.

टॉम क्रूज थी पहली पसंद

लेकिन क्या आप को पता है की इस फिल्म बनाने के लिए इस फिल्म में पहले हीरो के लिए टॉम क्रूज को कास्ट किया जा रहा था.असल में आदित्य चोपरा इस फिल्म के लीजेंडरी रोले “राज मल्होत्रा” के लिए टॉम क्रूज को कास्ट करना चाहते थे. क्यूंकि कि वो इस फिल्म दिलवाले दुल्हनिया लेजायंगे में एक इंडोअमेरिकन अफेयर दिखाना चाहते थे.

यश चोपरा की वजह से हटना पड़ा पीछे

लेकिन फिर आदित्य चोपरा ने अपने हाथ इस मामले से पीछे खीच लिए क्यूंकि यश चोपरा चाहते थे की इस फिल्म में कोई इंडियन स्टार ही होंना चाहिये वो किसी विदेशी स्टार को कास्ट नहीं करना चाहते थे लेकिन हम आज यश चोपरा की आज इस बात के लिए सराहना करते है की उन्होंने शाहरुख़ खान को इस रोले के लिए चुना क्यूंकि आज इस बात के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था की शाहरुख़ के आलावा कोई इस रोले को निभा भी पाता.


Share this story