अब जल्द ही गूगल बेचेगी फैशनएबल कपडे

अब जल्द ही गूगल बेचेगी फैशनएबल कपडे

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)अमेरिका की दिग्गज मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल जिसे इन्टरनेट से जुडी सभी सर्विसेज की महारथ हासिल है .आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी बनी हुई है और साथ ही इसके वो और भी सर्च इंजन प्रोडक्ट चला रही है. जिसमे से क्लाउड कंप्यूटिंग,सॉफ्टवेर ,हार्डवेयर ,ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेकनोलोजी भी मौजूद है.लेकिन क्या आप को पता है कि इन सब के आलावा गूगल कंपनी एक और प्रोडक्ट बनाने में हाथ अजमा रही है और वो है जीन्स जी हां.

Image result for google and levi's smart clothes hd images

लेवीसस्ट्रास जीन्स कंपनी के साथ हुआ है करार

दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने घोषणा की है की वो अब जल्द ही यूएस की नामी गिरामी जीन्स बनाने वाली कंपनी लेवीसस्ट्रास के साथ जल्द ही एक करार करने वाली है.सेन फ्रांसिसको में एनउअल कांफ्रेंस की एक मीटिंग में कंपनी ने लेवीसस्ट्रास कंपनी को अपना पहला पार्टनर घोषित किया है.

Image result for google and levi's smart clothes hd images

जैक्यूरड नाम दिया है इस प्रोजेक्ट को

कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को जैक्यूरड नाम दिया है.यह नाम कंपनी ने करघा जो की कपड़ो को सिलने के काम आता है उसके संस्थापक के नाम पर दिया है यह प्रोजेक्ट इस समय गूगल कंपनी की एक छोटे से टीम का हिस्सा है जिसको एडवांस्ड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट नाम भी दिया है. इसमें एक अलग तरह का धागा होगा जो की किसी भी तरीके की फैब्रिक की जीन्स बनाने के लिए उपयोग किया जा सकेगा और यह एक नार्मल फैब्रिक होगा जो की बाकि फैब्रिक्स की तरह स्ट्रेचएबल और वाशएबल भी होगा गूगल के अनुसार.


Share this story