हिन्दू धर्म क्यों है तुलसी का महत्व

हिन्दू धर्म क्यों है तुलसी का महत्व

डेस्क -हिन्दू धर्म में तुलसी की एक अलग महिमा है. हिन्दू धर्म में तुलसी को एक वृक्ष न मान कर एक लौकिक देवी के रूप में माना गया है जो इस धरती पर विराजमान हुई थी,हिन्दू धर्म में पड़े और पर्यावरण की पूजा करना एक आम बात है लेकिन उन सब में सबसे ज्यादा महत्व तुलसी को ही क्यों दिया जाता है आईये जानते है इससे जुड़े कुछ पहलु

तुलसी का धार्मिक महत्व

हिन्दुओ की पौराणिक कथाओ के मुताबिक तुलसी भगवान विष्णु की उपासक थी और कार्तिक माह में तुलसी ने समाहरोपूर्वक भगवान विष्णु से कार्तिक माह के 11वे दिन शादी की थी आज भी यह पर्व पूर्णिमा वाले दी जो किओ अक्टूबर माह में पड़ता है बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.

Tulsi at home?

घरो में तुलसी

तुलसी की उपस्थिति हिन्दू घरो मे धार्मिकता के होने का प्रतिक है हिन्दू गृहस्थि तुसी के पेड़ के बिना अधूरी मानी जाती है अगर तुलसी का पेड उनके घर वके आंगन में न लगा हो.

Holy Basil in English

अमृत का तुलसी

धार्मिक मान्यताओ को अगर छोड़ भी दे तोभी इस पेड का औषधि के रूप में भी महत्व है आयुर्वेद की माने तो तुलसी की पत्तियो को खाने से सामान्य रोग जैसे की सरदर्द, जुखाम,ह्रदय रोग जैसी बीमारियो में तुरंत फायदा पहुंचती है .


Share this story