सैमसंग जल्द ही लांच कर सकता है फ्लिप फ़ोन

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग आज किसी पहचान की महोताज नहीं है .पिछले तीन दशको में कंपनी ने फ़ूड प्रोसेसिंग,टेक्सटाइल,इनशोरैंस,रिटेल जैसे कई बड़े छेत्रो में फैलाया है .और कुछ ही दशको में इस कंपनी ने मोबाइल की दुनिया में अपना काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है.उसी मोबाइल की दुनिया में यह कंपनी एक और नया कारनामा कर दिखाने जा रही है. कंपनी अब जल्दी अपना नया फ्लिप फ्लॉप सेट दुनिया के बाजारों में उतारने जा रही है.

हाल ही में सूत्रों से मिली एक खबर के मुताबिक मोबाइल की दुनिया की दिग्गज साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए फ्लिप फ्लॉप सेट को लेकर बाज़ार में उतरने वाली हैं

"डब्लू"सेट के अंतर्गत होगा

. यह सेट कम्पनी के “डब्लू” सीरीज सेट के अंतर्गत बनेगा सूत्रों से मिली खबरों की मने तो इस हैंडसेट का कोड नंबर होगा “एसएम- डब्लू2018”

यह होंगी मोबाइल की इसपेसीफिकेशन

आप को मोबाइल की इसपेसीफिकेशन बताते चले की इस फ्लिप फ्लॉप फ़ोन बहुत ही हाई मॉडल होगा इस मॉडल में फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन प्रोसेसर होगा और साथ ही क्योंलकम स्नेपड्रैगन 835 टेक्नोलॉजी का भी उसे किया जाएगा और साथ ही बताते चले की इस फ़ोन की 6जीबी RAM के साथ यह मोबाइल बाज़ार में उतरेगा.एक चीनी वेबसाइट के मुताबिक फ्लिप फ्लॉप फ़ोन की 4.2इंच की एचडी स्क्रीन होगी और दूसरी डिस्प्ले आप के आप के मोबाइल के ऊपरी हिस्से पर होगी ताकि जो भी यूजर अपने स्टेटस से अपडेट होना चाहे उसे फ्लिप खोले बिना ही अपडेट हो सके यह मोबाइल फ़ोन 12मेगा पिक्सेल रेयर कैमरा और 5 मेगा पिक्सेल फ्रंट कैमरा के साथ होगा हलाकि कंपनी का अभी पूरा ध्यान अभी अपने गैलेक्सी नोट8 सेट को लेकर है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपने इस नए सेट के लांच की डेट देदी है.

Image result for FLIP FLOP SETS IMAGES OF SAMSUNG MOBILE PHONE

न्यू यॉर्क में होगी मोबाइल की ग्रैंड ओपनिंग

सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार इस सेट को लांच करने की ऑफिसियल तारीख 23 अगस्त को बताई जा रही है. और इस सेट को लांच करने का मैं इवेंट अमेरिका स्थित पार्क एव्नयू अरमोरी,न्यू यॉर्क में सुबह 11 बजे होगा.


Share this story