चिंता न करो ईलाका अपना ही है कहा और लगाने लगा चिलम के कश

चिंता न करो ईलाका अपना ही है कहा और लगाने लगा चिलम के कश
मथुरा (मनोहर पटेल )- उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे किस्से तो बहुत सुने होंगे लेकिन हम पुलिस का कुछ ऐसेही कारनामो किस्से का एक और चहरा आपके सामने दिखाने जा रहे है जिसके जानकर आप अपने आप को सोचने पर मजबूर कर देगी की आम जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस पर से विश्वाश ही ख़त्म हो जाएगा |तस्वीर कुछ ऐसी है दम मारो दम मिट जाए गम ऐसा ही कुछ नजारा कृष्ण की नगरी मथुरा में सामने आया मामला मथुरा के वृन्दावन कोतवाली वृन्दावन इलाके छटीकरा चौराहा का है /यहां पुलिस कर्मी इस समय भांग के ठेके पर बैठा ैहै
चेतक ड्यूटी पर तैनात है सिपाही
इस पुलिस कर्मी का नाम के एस तौमर है और चेतक पर ड्यूटी पर तैनात है ।बिना किसी के डर के वे खौफ खुले आम भांग के ठेके पर के एस तौमर पुलिस कर्मी जो आप को तस्वीरों में वर्दी में नजर आ रहा है ।यह पुलिस कर्मी अपने सहयोगी के साथ मिलकर गांजे की चिलम फूंक रहा है पहले तो पुलिस कर्मी ने अपने हाथों से माचिस से गांजे की चिलम जलाई फिर उसके बाद सहयोगी ने कस लगाए और फिर पुलिस कर्मी के एस तौमर ने कस लगाए । जब सहयोगी ने पुलिस कर्मी से कहा की इस तरह से खुले में चिलम लगाना ठीक नही तो पुलिस कर्मी ने कहा कि आप चिंता न करो यह इलाका अपना ही है
ड्यूटी टाइम पर सोते हैं पुलिस वाले
कुछ दिन पूर्व मथुरा के थाना राया की पुलिस ड्यूटी के बक्त कुछ पुलिस कर्मी भी यमुना एक्सप्रेसवे के फ्लाई ओवर के निचे सोते नजर आए ये तस्वीर भी आपके सामने है एक तरफ सूबे की योगी सर्कार पुलिस को दुरुश्त करने में अपना पूरा दम रही है और कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात कर रही बही दूसरी ओर up पुलिस के इस तरह के चेहरों को देख योगी सरकार के मंसूबो पर पलीता लगाने का काम कर रहे है



Share this story