जब सचिन के बैट से मारा था अफरीदी ने सबसे तेज शतक

जब सचिन के बैट से मारा था अफरीदी ने सबसे तेज शतक

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)वैसे तो पाकिस्तान और इंडिया के बीच काफी समय से तनाव चलता चला आरहा है फिर चाहे वो सीमा में हो या खेल के मैदान में आज हम हम जिस बात को आप के सामने रखने जा रहे है उसके बाद आप को शायद थोड़ी राहत की सास मिले.आप को पता है की बूम बूम अफरीदी नाम से पहेचान बनाने वाले पाकिस्तान क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने अपने करियर में सबसे तेज शतक जो लगाया था उस शतक में सचिन ने काफी बड़ा रोले निभाया था आइए जानते है कैसे निभाया था सचिन ने वो रोले .

जब अफरीदी ने सचिंन के बैट से मारा था शतक

यह बात जान कर शायद आप को भी झटका लगा होगा लेकिन ये बात एकदम सच है. जब शाहिद अफरीदी को श्री लंका के खिलाफ 1996 में जब नैरोबी में मैच खेलने के लिए भेजा गया तो उस समय उनके पास कोई बैट नहीं था तब वाकर यूनिस ने अफरीदी को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बैट खेलने के लिए दिया था जो की उस समय अफरीदी के लिए काफी लकी साबित हुआ था.

37 गंदो में बनाए थे 100 रन

जिसके बाद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ उस मैच में 37 गेंदों में 100 रन जैसा जादुई कारनामा कर दिखाया था जो उस समय का सबसे तेज शतक था.

आज भी याद है वो रिकॉर्ड

शाहिद अफरीदी ने बताया की की जब वाकर युनिस उस बैट को लेकर जब मेरे पास आए तब उन्होंने ने मुझसे कहा था कि यह बैट एक महान खिलाडी का है और ये तुम्हारे लिए भी लकी हो सकता है तुमको इससे खेल कर देखना चाहिए.अफरीदी ने कहा आज भी उनको वो रिकॉर्ड याद है और इस बात पर उनको गर्व है अफरीदी ने यह भी कहा की इस बैट से उन्होंने और भी कई बड़े स्कोर खड़े किये है ये बैट मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मेरा इसको किसी और को देने का कोई इरादा नहीं है

Share this story