तो क्या महबूबा के रूप में आस्तीन में सांप पाल रही है भाजपा

तो क्या महबूबा के रूप में आस्तीन में सांप पाल रही है भाजपा

नई दिल्ली - भाजपा के साथ जम्मू काश्मीर में महबूबा मुफ़्ती सत्ता का सुख भोग रही है भाजपा के हा में हां मिला रही है लेकिन ऐसा तो नहीं कि भाजपा आस्तीन मेव सांप पाल रही है | महबूबा ने जिस तरह से बयान दिया है उससे यह तो साफ़ है कि महबूबा की नजदीकियां कांग्रेस से बढ़ रही है क्योंकि उन्होंने बयान में कहा है कि इंडिया का मतलब इंदिरा गांधी है मतलब साफ़ है कि वह भाजपा को इंडिया नहीं मानती है अब सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर उन्हें इंडिया का मतलब इंदिरा गाँधी लगता है तो वह भाजपा के साथ क्यों है | महबूबा ने एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है कि अगर धारा 370 पर कोई छेड़छाड़ की गई तो कास्म्ह्मिर में कोई भी तिरंगा उठाने वाला नहीं होगा |

क्यों दिया ऐसा बयान

दरअसल कोर्ट में काश्मीर में धारा 370 के मामले में याचिका दायर की गई है जिसपर कोर्ट ने सरकार का पक्ष माँगा है माना जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती ने यह धमकी भरा लहजा इस लिए अख्तियार किया है कि सरकार इस मामले में सोच समझ कर कदम उठाये | यही नहीं अब महबूबा को कांग्रेस ही एक उम्मीद दिख रही है जहाँ से उन्हें कुछ सहारा मिल सके वरना ऐसे मौके पर जहाँ धारा 370 के मामले पर बोलना पड़ा वहीँ इंदिरा को ही इंडिया बता दिया गया |


Share this story