हुंडई ने दिए संकेत i30 अगले साल तक दौड़ेगी भारतीय सडको पर

हुंडई ने दिए संकेत i30 अगले साल तक दौड़ेगी भारतीय सडको पर

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी) हुंडई मोटर कंपनी जो की एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है .हुंडई अब तक भारत में अपने कई मॉडल उतार चुकी है जिनमे से कुछ सबसे लोकप्रिय मॉडल सैनटरो जिंक,आई 10,ईओन और आई 20 जैसे कई मॉडल है. हुंडई मौजूदा समय में भारत में दूसरे नंबर में सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्टर करने वाली कंपनी बनी हुई है.और अब कंपनी भारतीय बाजारों में अपना नया मॉडल उतरने जा रही है.कंपनी अपने नए मॉडल को अगले साल तक लांच करने का मन बना चुकी है .

i30 होगा नया मॉडल

कार निर्माता कंपनी हुंडई की माने तो कंपनी अपने नए मॉडल i30 के साथ अगले साल भारत सहित दुनिया के सभी ग्लोबल मार्केट में उतारने के पक्ष में है.

जानिये आपके माता पिता या पूर्वजों की आत्माएं कैसे कैसे देखती है आपको और वो क्यों नाराज़ होकर देती है श्राप

Image result for Hyundai i30 Fastback is all set to hit Indian roads soon

कुछ ही घंटे बचे अगर चूक गए तो हाथ से निकल जाएगा यह फोन

हुआ है कई नयी तकनीक का इस्तेमाल

आप को बताते चले की कंपनी अपने दो विकल्पों के साथ बाजारों में आ रही है एक 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर चार्जड टर्बो इंजन के साथ और दूसरा 1.4 लीटर फोर सिलिंडर इंजन और साथ ही इसके स्टैण्डर्ड मैन्युअल गियर बॉक्स और ऑप्शनल ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन जैसी तकनीक भी इसमें मौजूद रहेगी. इस कार को कई सेफ्टी तकनीक फीचर के साथ जैसे की ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम,ड्राईवर अटेन्शन अलर्ट सिस्टम जैसी हाई टेक्नोलॉजी लिए बाजारों में आएगी.

जेल की हवा खाने और फेल होने के बाद चमक गए बिल गेट्स

आकर्षक डिजाईन

इस कार की सबसे ख़ास बात है इसकी डिजाईन जो इसको कंपनी के बनाए हुए बाकि मॉडल से जुदा रखती है

Image result for DESIGN RELATED TO I 30 CAR

0से 100 किलोमीटर की स्पीड केवल 6 सरकंड में तय करेगी

.इस कार की एक खास बात है इसमें लगा हुआ 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स जो की कार के सबसे आगे वाले व्हील में लगा हुआ है इतनी ज्यादा हाई पॉवर का गियर बॉक्स हुंडई i 30N को 0 से 100किमी केवल 6.4 सेकंड में पहुचने की छमता रखती है

रावण ने धन प्राप्ति के लिए खुद बताया ये मंत्र, धन बरसने लगेगा

7 से 9 लाख के बीच होगी कीमत

सूत्रों से मिली खबरों की माने तो हुंडई i 30N हैचबैक कार की कीमत 7 से 9 लाख के बीच होने का अनुमान है

---------------------------------------------------------------------------------

LATEST NEWS WITH AAPKIKHABAR

"आज के ताज़े समाचार' के साथ आपकी ख़बर

भारत के सबसे लोकप्रिय समाचार के स्रोत में आपका स्वागत है ताजा समाचार और रोज के ताजा घटनाक्रम के लिए दैनिक समाचार को पढने के लिए हमारी वेबसाइट सही और प्रमाणिक समाचारों को खोजने के लिए सबसे अच्छी जगह है। हम अपने पाठकों को पूरे देश और उसके मुख्य क्षेत्रों में नवीनतम समाचारों के साथ प्रदान करते हैं। हमारा मुख्य लक्ष्य खबरों को एक उद्देश्य के साथ मूल्यांकन भी देना है और इस तरह के क्षेत्रों में राजनीति, अर्थव्यवस्था, अपराध, व्यवसाय, स्वास्थ्य, खेल, धर्म और संस्कृति के रूप में क्या हो रहा है, इस पर भी प्रकाश डालना है। हम सूचना की खोज करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण ग्लोबल घटनाओं से संबंधित सामग्री को तुरंत प्रकाशित करते हैं।.

TRUSTED SOURCE FOR NEWS

ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए सबसे विश्वसनीय स्रोत है आपकी खबर

आपकी खबर उन लोगों के लिए एक बेहतरीन माध्यम है जिनके कई मुद्दों पर अपनी अलग राय है हम अपने पाठकों को भी एक माध्यम उपलब्ध कराते हैं जो ख़बरों का विश्लेषण कर सकें निर्भीक रूप से पत्रकारिता कर सकें | आपकी खबर का प्रयास रहता है की ख़बरों के तह तक जाएँ पुरी सच्चाई पता करें और रीडर को वह सब कुछ जानकारी दें जो अमूमन उन्हें नहीं मिल पाती है | यह प्रयास मात्र इस लिए है कि रीडर भी अपनी राय को पूरी जानकारी से व्यक्त कर सके |
खबर पढने वाले पाठकों की सुविधा के लिए हमने आपकी खबर में विभिन्न कैटेगरी में बात है जैसे कि विशेष , बड़ी खबर ,फोटो न्यूज़ , ख़बरें मनोरंजन,लाइफस्टाइल, क्राइम ,तकनीकी , स्थानीय ख़बरें , देश की ख़बरें उत्तर प्रदेश , दिल्ली , महाराष्ट्र ,हरियाणा ,राजस्थान , बिहार ,झारखण्ड इत्यादि |

DEVELOP A HABIT OF READING

अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए “आप की खबर” के साथ

आपकी खबर सामाचार ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है। हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट |


Share this story