जब लता मंगेशकर को करना पड़ा एआर रहमान का बचाव

जब लता मंगेशकर को करना पड़ा एआर रहमान का बचाव

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)यहा हम आप को कुछ बुनियादी सलाह देना चाहते है की अगर आप एआर रहमान के फैन है. और अगर आपके शहर में रहमान का कोई कंसर्ट हो रहा है तो टिकेट खरीदने और वहा होने वाले कॉन्सर्ट का शीर्षक "नेत्रु इंद्रु नलएई" हो तो आप यह मत सोचईएगा की उस कॉन्सर्ट में सारे गाने हिंदी में ही परफॉर्म किये जाएगे.और फिर बाद में आप सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ये कहते मत फिरिएगा की आप के साथ धोखा किया गया है.क्यूंकि ऐसा ही कुछ हुआ रहमान के लन्दन कॉन्सर्ट में.

तब ऑडियंस हुई नाराज़

कहते है संगीत की कोई सीमा नहीं होती लेकिन ये बात यहा साबित होती नहीं दिखाई देती है.कुछ ऐसा ही हादसा संगीतकार एआर रहमान के लन्दन कॉन्सर्ट में हुआ जब उन्होंने ने अनुभाग लोगो का दिल तोड़ दिया. हुआ यू कि लन्दन के वेम्बली स्टेडियम में एक कॉन्सर्ट रखा गया था जहा रहमान के कई फैनस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन जब उन्होंने स्टेज में अपनी परफॉरमेंस दी तब उन्होंने ने 16 गानों में से 12 गाने केवल तमिल भाषा में ही गाये और केवल 2 ही गाने हिंदी भाषा में गए जिसके कारण वहा मौजूद ऑडियंस का कुछ तबका उनसे नाराज हो गया.

लतामंगेशकर ने किया रहमान का बचाव

लेकिन यह बात जब महान संगीतकार लतामंगेशकर जिन्होंने खुद भी वेम्बले में कई बार कॉन्सर्ट किया है को पता चली तो उन्होंने इस घटना के प्रति नाराजगी व्यक्त की उन्होंने ने कहा की संगीत की कोई भाषा नहीं होती उन्होंने यह भी कहा की मैंने भी कई छेत्रीय भाषाओ में गाना गया है और मुझे काफी ख़ुशी मिलती इस तरह के गाने गा कर.

Image result for pics of ar rahman with lata mangeshkar

हर बार आप सचिन से सेंचुरी की उम्मीद नहीं कर सकते

महान गाईका ने यह भी कहा की यह ठीक उसी तरह से है कि जिस तरह आप हर मैच में सचिन से सेंचुरी की उम्मीद नहीं कर सकते है यही चीज़ आप को संगीत के साथ भी समझनी चाहिए.


Share this story