नोकिया का कॉपर 8 गोल्ड मॉडल हुआ ऑनलाइन लीक

नोकिया का कॉपर 8 गोल्ड मॉडल हुआ ऑनलाइन लीक

डेस्क-(पीयूष त्रिव्रेदी)नोकिया जो की एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है.ये मोबाइल की दुनिया वो कंपनी है जो करीबन 150 देशो से अपना बिज़नस ऑपरेट करती है. इस कंपनी ने कई सालो तक मोबाइल की दुनिया में राज किया लेकिन पिछले कई सालो से इस कंपनी को भारत सहित कई देशो में नयी प्रतिद्वंदी मोबाइल कंपनियो द्वारा काफी टक्कर मिल रही है जिसके कारण इस कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन इन सब बातों की परवाह किये बिना कंपनी जल्द ही अपने नए मोबाइल वर्शन बनजारो में उतारने वाली है.

एचएमडी ग्लोबल उतारेगी नोकिया का नया सेट

एचएमडी ग्लोबल जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन नोकिया 8 इसी अगस्त माह में दुनिया के बाज़ार में उतारने वाला है.कंपनी की मने तो यह नोकिया का पहला ब्रांडेड स्मार्ट फ़ोन होगा. इस फ़ोन के लांच होने के कुछ ही हफ़्ते पहले इसकी तस्वीर सामने आई है.

नोकिया का कॉपर 8 गोल्ड मॉडल हुआ ऑनलाइन लीक

नए स्मार्टफ़ोन के यह होंगे फीचरस

फ़ोन की जो बॉडी है वो कॉपर मेटेलिक ब्लैक पैनल रखी गयी है उस के साथ ही उसमे ड्यूल कैमरा विथ एलईडी फ़्लैश के साथ है . लीक हुई खबरो की माने तो नोकिया का नया वरजन नोकिया 8 एंड्राइड 7.1.1 नोऊगट वरजन से चलेगा इस स्मार्टफ़ोन की झलक स्मार्टफ़ोन की वेब साईट गीकबेंचमेकिंग वेबसाइट में देखी गई जिसमे इस स्मार्टफ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन भी देखी गई बेंचमेकिंग की इस वेब साईट के मुताबिक इस नए स्मार्टफ़ोन को 5.3इंच क्यू एचडी स्क्रीन दी गयी है. कहा ये भी जा रहा है की इस स्मार्टफ़ोन को क्वालकोम फ्लैगशिप स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा.इस स्मार्टफ़ोन का ड्यूल कैमरा सेटअप 13 मेगापिक्सेल का दिया गया है.

स्मार्टफ़ोन की कीमत होगी 589 यूरो

विनफ्यूचर वेबसाइट की माने तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत करीबन 589 यूरो बताई जा रही है. जिसकी भारतीय बाजारों में कीमत लगभग 43,400 रुपए होगी. एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक ये स्मार्टफ़ोन एकदम रिफ्रेश है और साथ ही इसकी डिजाईन बाकि स्मार्टफ़ोन से एकदम अलग है.


Share this story