एप्पल ने की घोषणा जल्द ही बाजारों में उतारेगी वायरलेस स्पीकर्स

एप्पल ने की घोषणा जल्द ही बाजारों में उतारेगी वायरलेस स्पीकर्स

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी )आज के इस युग में हर बड़ी कंपनी दुनिया के मार्केट में अपनी पकड़ कायम रखने के लिए हर रोज़ नए अविष्कार लाकर दुनिया के सामने अवगत कर रही है .इन्ही अविष्कार के बीच अमेरिकन टेक्नोलॉजिकल कंपनी एप्पल जो की दुनिया भर के बाजारों में अपने आई फ़ोन को लेकर काफी चर्चित रहती है अब खबरइह कंपनी जल्द ही अपनें एक नए अविष्कार को लेकर दुनिया के बाज़ार में अपने कदम रखने वाली है आईए जानते है क्या है वो नयी टेक्नोलॉजी

होमपोड वायरलेस स्पीकर है एप्पल की नयी टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी के छेत्र में अमेज़न अलेक्सा और गूगल होम जैसी कंपनियो से मिल रही कड़ी प्रतिक्रिया के बीच एप्पल ने भी अपना एक दाव खेला है एप्पल ने भी अब घोषणा कर दी है की वो दुनिया के बाज़ार में जल्द ही होमपोड वायरलेस स्पीकर्स जल्द ही उतारने वाली है.

यह स्पीकर करेगा आप के असिसटेंट की तरह काम

इस वायरलेस स्पीकर को लेकर कंपनी का उद्देश्य यही है की यह होमेपोड आप के निजी पसंद के गाने आपको प्रदान करेगा.यह स्पीकर आप के घर के अस्सीटेंट की तरह काम करेगा यह वायरलेस स्पीकर आप का सन्देश दूसरो को पहुचने में मदद करेगा,दुनिया भर की तजा खबरों के साथ ही यह आप को मौसम,खेल और साथ ही आप को अपने नए स्मार्ट फ़ोन डिवाइस को कण्ट्रोल करने जैसी चीजों तक ये डिवाइस आप को अपडेट रखेगी.

Image result for PICS OF APPLE'S NEW HOMEPOD

आप की आवाज ससे चलेगी ये डिवाइस

इस होमपोड को वोइस कण्ट्रोल के रूप में डिजाईन किया गया है जिसमे छः माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है जिसके तहत इस डिवाइस को इस तरह बनाया गया है की अगर इसका उपयोग करने वाला व्यक्ति अगर दुसारे कमरे में भी होगा तो वह आप की आवाज को पकड़ लेगा जिसके तहत वो आप के निर्देश अनुसार कार्य करेगा.

एप्पल ने की घोषणा जल्द ही बाजारों में उतारेगी वायरलेस स्पीकर्स

कीमत होगी 349 डॉलर

होमेपोड की कीमत करीबन 349डॉलर है. लेकिन इस होमेपोड़ की बिक्री शुरुआती समय में दुनिया के कुछ चुनिन्दा देशो में ही होगी जिनमे से यूनाइटेड स्टेट्स,यूनाइटेड किंगडम और ऑसट्रालिया शामिल है.इस होमेपोद की बिक्री इस दिसम्बर माह में शुरू हो जाएगी

Image result for PICS OF APPLE'S NEW HOMEPOD


Share this story