भारतीय रेल की गति बढाने के लिए एप्पल कंपनी आई साथ

भारतीय रेल की गति बढाने के लिए एप्पल कंपनी आई साथ

डेस्क -(पीयूष त्रिवेदी) भारतीय रेल की खस्ता हाल से तो हम सब अवगत है.आज भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहा दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन है और साथ ही रोजाना करोडो लोग इस रेल के मध्याम से रोजाना कई मीलो का सफ़र तय करते है.लेकिन जब इसकी गति की बात आती है तब भी हम ये देखते है की भारत में ट्रेन की गति भी बड़ी धीमी है. लेकिम अब भारत की मौजूदा मोदी सरकार इस परपेश को बदलने के लिए दुनिया की कई बड़ी टेक्नोलॉजिकल कंपनियों के साथ भारतीय रेल की गति बढाने के लिए कदम बढ़ा रही है उन्ही में से एक ग्लोबल कंपनी है एप्पल .

नीति आयोग ने 18000 करोड़ प्रपोजल को किया एक्सेप्ट

यह बात यूनियन मनिस्टर सुरेश प्रभु ने मीडिया को बताई. यूनियन मिनिस्टर ने यह भी कहा की प्रीमियर थिंक टैंक नीति आयोग ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस काम के लिए रेलवे मिनिस्ट्री को 18000 करोड़ का प्रपोजल मान लिया है |

A file photo of railway minister  Suresh Prabhu. Photo: Priyanka Parashar/Mint

200 किलोमीटर तक की गति बढ़ेगी

जिसके बाद अब देश के सबसे व्यस्त रूट दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकत्ता के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड को बढाने के लिए काम चालू कर दिया गया हैं.इस अप्रूवल के साथ ही गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 200किमी हो जाएगी आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की इससे यात्रियों का कितना समय बचेगा |

Suresh Prabhu

भविष्य की योजनाओ पर चल रही है बात

अपने भविष्य की योजना को बताते हुए प्रभु ने कहा की सरकार ने 6-8 महीने पहले ही दुनिया की कई बड़ी टेक्नोलॉजिकल कंपनियों को भारतीय ट्रेन की स्पीड करीबन 600 किलोमीटर करने के लिए आमंत्रित किया है.जिनमे से एक कंपनी एप्पल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा की हमने एप्पल कंपनी से इस बात को लेकर काफी चर्चा की और याह कंपनी भी हमारे साथ इस काम को लेकर काफी उत्सुक है

indian railways, railway budget, suresh prabhu, rac rules, happy new year 2017


Share this story