कुछ टिप्स जिससे सलवार कमीज़ में आप लगेंगी एकदम परफेक्ट

कुछ टिप्स जिससे सलवार कमीज़ में आप लगेंगी एकदम परफेक्ट

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)क्या आप सलवार कमीज़ में एकदम स्टाइलिश दिवा लगना चाहती है. मगर मुसीबत आप के सामने ये आजाती है की आप पर क्या अच्छा लगेगा ये आप को नहीं पता होता. साथ ही आप को यह भी डर रहता है की कही जो अपने ड्रेस पहनी है वो आप पर अच्छी लगती है या नहीं आप चाहती है की आप अच्छी और सुन्दर दिखे लेकिन आप को नहीं पता की कैसे. लेकिन आज हम आप को कुछ ऐसी आउटफिट के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में साडी के बाद सबसे ज्यादा पहनावे वाली ड्रेस है.आज हम आप के साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे है जो आप को सलवार कमीज़ में एक परफेक्ट लुक देंगी .

लंबी कमीज स्टाइलिश

लम्बी कमीज़ केवल स्टाइलिश लगने के लिए ही नहीं बल्कि आप को स्लिम और लम्बी दिखने के लिए भी मदद करती है.अगर आप की लम्बाई ज्यादा नहीं है तो उस संधर्भ में आप की कमीज़ आप के घुटनों के नीचे तक होने चाहिए. पर आप इतना याद रखियेगा की आप की कमीज़ इतनी भी लम्बी न हो जाए की आप का लुक ख़राब हो जाए.

Image result for pics of salwar wearing women in hd

सही डिजाईन होनी चाहिए

हमारे दिमाग में एक सवाल सलवार खरीदते वक़्त ये भी आता है की सलवार कमीज़ का तल चूरीदार हो या लूज स्ट्रिंग हो तो हम आप को बताते चले की दोनों ही फैशन अच्छे है लेकिन उनमे से जो गोल्डन रूल जो है वो ये कहता है की चुरीदार सलवार लम्बी कमीज़ के साथ ज्यादा पसंद किये जाते है. ये आप के लुक को चर चंद लगा देते है.

Image result for pics of salwar kameez in hd

चुनिए सही कलर

अक्सर देखा गया है कि गाढे रंग जैसे की मैरून,लाल रंग आप को स्लिम और एक अच्छा लुक देता है लेकिन अगर आप को काफी ज्यादा फेयर और और माइल्ड काम्प्लेक्शन चाहिए तो ज्यादा गाडे रंग से बचने की कोशिश करिए.लेकिन अगर आप का फिगर स्लिम है और आप का रंग भी फेयर है तो पेस्टल रंग जैसे की पिंक,पीच,एक्वा और सॉफ्टग्रीन कलर आप को काफी गॉर्जियस और सुन्दर लुक देंगे.

Image result for pics of salwar kameez in hd

चुनिए सही डिजाईन अपनी पर्सनालिटी के अनुरूप

एक आखिरी बात ध्यान देने की और है कि आप को अपनी सलवार कमीज़ की डिजाईन को लेकर काफी सावधानी बारतनी चाहिए क्यूंकि एक गलत डिजाईन आप के लुक को ख़राब कर सकती है हालाकि बाज़ार में आप को कई तरह की सलवार कमीज़ मिल जायेंगी जैसे की अनारकली,ए शेप सूट, शार्ट कुर्ती,चाईनीज नेक लॉन्ग कमीज़ लेकिन डिजाईन और स्टाइल आप के सलवार कमीज़ की पूरी तरह आप की पसंद,पर्सनालिटी पर निर्भर करती है.


Share this story