एक ऐसा देश जहा आज भी चलते है पत्थर की मुद्राए

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)पसिफ़िक सागर स्थित एक द्वीप है जिसको याप नामसे जाना जाता है .और इस द्वीप को अर्थशास्त्री की सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह मानी जारही है क्यूंकि ये उनको इस बहुत ही आसन से सवाल का जवाब दिलाने में मदद कलर रहा है.और वो ये की पैसा क्या है?क्यूंकि इस द्वीप में सोने या चांदी नहीं बल्कि करीबन सौ सालो से पत्थरो की मुद्राl होता है. जिसके कारण ये द्वीप इन दिनों चर्चा कारण बना हुआ है आइए जानते है इस जगह से जुडी कुछ रोमांचक बाते

Image result for Yap ISLANDS PICS IN HD

इस द्वीप में चलती है पत्थर से बनी मुद्रा

याप जो की पशमी पसिफ़िक सागर स्थित एक द्वीप है. यह द्वीप इसलिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्यूंकि इस द्वीप में आज भी पत्थर की मुद्रा का चलन है. इस मुद्रा को वहा राई और फीई नाम से जाना जाता है ये मुद्रा व्यास में 4मीटर से लेकर 3.5 सेंटीमीटर व्यास तक हो सकती है. इनमे से कुछ वहा के ही पास स्थित द्वीप न्यू गुइएन से लाए गए है और कुछ प्राचीन समय के पलाऊ द्वीप से लाए गए पत्थर है

एक ऐसा देश जहा आज भी चलते है पत्थर की मुद्राए

मुद्रा का मूल्य इन चीजो पर होता है आधारित

इस द्वीप में मुद्रा के रूप में चल रहे पत्थर की मूल्य उनको बनाने में जो कठनाई होती है उसी के अनुसार उसकी कीमत राखी जाती है. क्यूंकि इस मुद्रा को बनाने के लिए काफी कठिन प्रयत्न करना पड़ता है जिसके लिए वहा के यपसीस जो की वहा के नागरिक होते है उनको काफी खतरों का सामना करते हुए काफी दूर स्थित दूसरे द्वीप से लाना पड़ता है जिनमे से कुछ द्वीप से शत्रुतापूर्ण सम्बन्ध के चलते उन पर जान का भी खतरा भी बना रहता है जिसके बाद उस डिस्क को वापस अपने स्थान पर मीलो की यात्रा तय करने के बाद पहुचाया जाता है. डिस्क की कमी और प्रयासों पर ही डिस्क की कीमत निर्भर करती है. लेकिन क्यूंकि और डिस्क उत्पन्न और आयात नहीं की जा सकती जिसके कारण यहा पैसे की आपूर्ति स्थिर है

यूनाइटेड स्टेट डॉलर मुद्रा के रूप में चलता है

जिसको देखते हुए रोजाना लेनदेन के लिए इस याप द्वीप में आज यूनाइटेड स्टेट डॉलर का मुद्रा के रूप में रोजाना होने वाली जरुरतो में अदन प्रदन होता है

Image result for SHOW PICS OF UNITED STATES DOLLAR

.


Share this story