भूल जायेंगे व्हाट्स एप्प जब जानेंगे पेटीएम का यह नया फीचर

भूल जायेंगे व्हाट्स एप्प जब जानेंगे पेटीएम का यह नया फीचर

डेस्क - नोट बंदी के दौरान अगर सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन के लिए यूज़ किया गया तो वह है पेटीएम इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसने बैंक के क्षेत्र में भी कदम रख दिया इसमें भी इसे सफलता मिली लेकिन अब जिस क्षेत्र में पेटीएम ने कदम रखा है वह बेहद ही मनोरंजक है और अब पेटीएम ने मैसेजिंग सर्विसेस शुरू करने का फैसला लिया है जिससे सबसे बड़ी टक्कर अगर किसी को मिलने जा रही है वह है व्हात्ट्स एप्प | बताया जा रहा है कि इस नए फीचर पर पेटीएम पिछले तीन महीने से अपनी टीम को लगा भी रखा है | सूत्र यह भी बतातें है की इस नए फीचर की लांचिंग अगस्त के लास्ट में की जा सकती है |

इस नए फीचर में वह सारे काम कर सकेंगे जो अभी तक व्हाट्स एप्प पर करते थे . कंपनी अपने मौजूदा ऐप पर इस नए फीचर को एड करेगी. इसके बाद पेटीएम यूजर्स चैट, ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे.कंपनी ने अपने साथ में चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ्टबैंक ने निवेश किया है.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस एप्प के पास पहले से ही बड़ा मार्केट बेस है पेटीएम के इस वक्त 23 करोड़ यूजर्स हैं और मैसेजिंग सर्विस के शुरू होती ही ये व्हाट्सऐप से बड़ा ऐप बन जाएगा.

Share this story