माइक्रोसॉफ्ट ने किया खुलासा आई कण्ट्रोल फीचर से चलेगी विंडोज 10

माइक्रोसॉफ्ट ने किया खुलासा आई कण्ट्रोल फीचर से चलेगी विंडोज 10

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन जो की एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजिकल कंपनी है जो की कंप्यूटर सॉफ्टवेर और पर्सनल कंप्यूटरस को लेकर डील करती है. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनी है. इसी के साथ यह कंपनी दुनिया की कुछ बहुत ही बहुमूल्य कंपनीयो में से एक है. यह इस माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की वजह से ही मुमकिन हो पाया है की आज दुनिया भर के कंप्यूटर आज इस कंपनी के विंडोज सॉफ्टवेर के द्वारा ही ऑपरेट हो रहे है.लेकिन अब यह कंपनी विंडोज की दुनिया में एक और नायाब कारनामा करने जा रही है जिसको पढने के लिए नीचे पढ़े

आई ट्रैकिंग सिस्टम से चलेगी नयी विंडोज

1 अगस्त को माइक्रोसॉफ्ट ने ये घोषणा की थी की वो एक आई ट्रैकिंग सिस्टम अपनी नयी फीचर में लाएगे 2 अगस्त को माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है की विंडोज10 का इनसाइडर प्रीव्यू बिल्ड 16257 आई कण्ट्रोल फीचर के साथ लांच किया जायेगा

The image shows the Microsoft Windows 10 Eye Control feature being used to control the mouse.

लेकिन यह नयी टेक्नोलॉजी होगी काफी महँगी

लेकिन अगर ऑय कण्ट्रोल फीचर की बात करे तो इसको चलाने के लिए टोबी आई ट्रैकर की जरूरत पड़ेगी जो की असल में काफी महंगा आता है और साथ ही इस फीचर की बात करे तो यह फीचर हाई बिल्डिंग गेमिंग लैपटॉपस जैसे की एलियनवेयर 17,एसर वी नित्रो जैसे महंगे लैपटॉप्स में ये फीचरस दिए जाते है.

यह तकनीक मरीजों के लिए उपयोग की जाती है

ऑय कण्ट्रोल फीचर सामान्य तौर पर न्यूरो मस्कुलर से ग्रसित मरीजो के लिए दिया जाता है जो की अपने हाथो से माउस या कीबोर्ड को चलाने में असमर्थ होते है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग के माध्यम से यह सन्देश बुधवार को दिया.

a082b671ae7ad711_org


Share this story