बीएमडब्लू ने भारत में लांच की अपनी नई स्पोर्ट्स एडिशन कार

बीएमडब्लू ने भारत में लांच की अपनी नई स्पोर्ट्स एडिशन कार

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)बेयरइस्चे मोटरें वेर्के एजी जो बीएमडब्लू के नाम से भी जानी जाती है.आज यह कार मैन्युफैक्चरर कंपनी दुनिया में अपनी लक्ज़री के लिए जाने जाती है. आज बीएमडब्लू अपनी लक्ज़री कार के साथ ही मोटरबाईकस भी बनती है,साथ ही यह कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक कार बनाने में के लिए भी उतर रही है. लेकिन आज की बात जो है वो ये है की यह कंपनी भारत में अपनी नयी 320डी स्पोर्ट्स एडिशन भारत में अपने ग्रहको के लिए उतारने जा रही है.

Image result for bmw car image hd

आया बीएमडब्लूका नया एडिशन

भारत में अपनी टॉप 3 सीरीज की जबरदस्त बिक्री से उत्साहित ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी एक और नई एडिशन बीएमडब्लू 320डी स्पोर्ट्स एडिशन भारत के बाजारों में आज लांच करी है.जिसकी एक्स-शोरूम की कीमत 38.60 है.

मेक इन इंडिया के तर्ज पर काम कर रही है

अभी टॉप लाइन 3 सीरीज 320डी भारत के चेन्नई स्थित प्लांट में ही बनायीं जारही है और ये भारत के सभी बीएमडब्लू शो रूम्स में उपलब्ध है. कंपनी का भी मानना है कि बीएमडब्लू 320डी स्पोर्ट्स एडिशन एक डायनामिक कार साबित होगी

Image result for bmw car image hd

ये होंगी बीएमडब्लू 3 सीरीज खासियत

3 सीरीज की इस कार में 2 लीटर ट्विन पॉवर टर्बो इंजन होगा ताकि वो अच्छी पॉवर डिलीवरी सप्लाई कर सके और साथ ही कार में 4 टर्बो डीजल इंजन भी रहेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इस कार के और भी मॉडलस बाज़ार में उतारे है ड्राइविंग कनडीशन के अनुसार जिनमे से-कम्फर्ट,एको प्रो,स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स+ मॉडल शामिल है.

कार तीन कलरस में मार्किट में उतारी गयी है जिनमे से-अल्फिने वाइट नॉन मैटेलिक कलर,मेडिटेरेनियम ब्लू कलर और ब्लैक स्पाइरी कलर मौजूद रहेगे. और साथ ही में कार का जो केबिन है उस में बीएमडब्लू कनेक्टेड ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है- जिसमे इ ड्राइव कंट्रोलर,6.5 कलर डिस्प्ले सीडी ड्राइव के साथ मौजूद है, बीएमडब्लू एप्पस कनेक्टिविटी ब्लूटूथ के माध्यम से दी गयी है बीएमडब्लू इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने मीडिया से मुखातिब हो कर कहा की बीएमडब्लू 320डी स्पोर्ट्स एडिशन के लांच से हम एक कदम और आगे बढ़ गए है बीएमडब्लू 3 सीरीज के पोर्टफोलियो को लेकर .

Image result for bmw car image hd


Share this story