ब्लैकबेरी ने फिजिकल क्वर्टी कीपैड और पिक्सेल कैमरा के साथ लांच किया भारत में नया सेट

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)कैनेडियन मल्टीनेशनल कंपनी ब्लैकबेरी जो दुनिया की मार्किट में अपनी बेस्ट स्मार्ट फोंस और साथ ही टेबलेट्स बनाने के लिए जनि जाती है. यह कंपनी आज अपने बेस्ट टेक्नोलॉजी के मामले में पुइरी दुनिया की मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए है. आज यह कंपनी भारत,इंडोनेशिया सहित दुनिया के सबही मार्किट पर काबिज है जिसके. इनसब बातों के साथ ही हम आप को ये बताना चाहेगे की ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपना नया स्मार्ट फ़ोन लांच किया है आइए जानते है इस फ़ोन की कुछ स्पेसीफिकेशनस के बारे में

लांच हुआ ब्लैकबेरी मरकरी

ब्लैकबेरी ने आखिरकार अपना मरकरी सेट इंटरनेशनल मार्किट में मंगलवार को लांच कर ही दिया. मंगलवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस बार्सिलोना ने दुनिया के बाज़ार में अपना पहला फिजिकल क्वर्टी बना एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन लांच किया है.ब्लैकबेरी मरकरी ने की पैड फ़ोन लांच किया है

ये है फ़ोन की स्पेसीफिकेशनस

इस फ़ोन की स्पेसीफिकेशनस आप को बताते चले कि इस फ़ोन की स्क्रीन 4.5 इंच की होगी साथ ही 2जीगा हरटज का क्वाड कोर और साथ ही स्नेपड्रैगन कुअलकोम 625 प्रोसेसर होगा और साथ में फ़ोन में 3जीबी रैम भीं रखी गयी है.जिसमे 32 जीबी इंटरनल मेमोरी भी रखी गयी है इस फ़ोन में कैमरे की बात करे तो 12 मेगा पिक्सेल कैमरा होगा जो की सोनी आईएमएक्स सेंसोरेड होगा हलाकि फ़ोन की यूएसपी कीटोन की बात करते तो यह क्वर्टी फॉर्म में होगी लेकिन साथ ही इसमें टच स्क्रीन फैसिलिटी भी प्रोविडे कराई गयी है.साथ ही आप के फ़ोन को फिंगर प्रिंट स्कैनर से लेस रखा गया है दुनिया भर के मार्किट में यह फ़ोन अप्रैल में आएगा जिसकी कीमत 549 डॉलर राखी गयी


Share this story