फेसबुक यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर

फेसबुक यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर

डेस्क - अगर अपने वेबसाईट को आप फेसबुक के जरिए प्रमोट करते हैं तो अब आपके लिए थोड़ी मुश्किल आ सकती है क्योंकि फेसबुक ऐसे लोगों पर लगाम लगाने जा रहा है जिनकी वेबसाईट स्लो खुलती है | फेसबुक का कहना है कि धीमी वेबसाईट खुलने पर लोगों को इंतजारी करनी होती है जो फेसबुक सर्फर के लिए काफी तकलीफदेह स्थिति हो सकती है | अब फेसबुक ने तय किया है कि जो भी वेबसाईट 3 सेकेण्ड में नहीं खुलेगी उसके लिंक को न्यूज़ फीड में कम ही दिखाया जायेगा |

क्या सावधानी बरतें

  • अगर आपके पास धीमा इंटरनेट कनेक्शन है, जो वीडियो लोड नहीं कर सकता, तो आपका न्यूज फीड आपको वीडियो कम दिखाएगा तथा स्टेटस अपडेट्स ज्यादा दिखाएगा।
  • धीमे इंटरनेट कनेक्शन वाले यूजर्स को वीडियो दिखाने के लिए फेसबुक किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले ही उसका वीडियो डाउनलोड कर देता है।
  • ऐसा करने से लोड टाइम 25 फीसदी घट जाता है।

यह है फेसबुक की रणनीति

  • आनेवाले महीनों में फेसबुक अपने न्यूज फीड को अपडेट करनेवाला है,
  • ताकि उन वेबसाइटों के लिंक को प्राथमिकता दी जा सके जो तेजी से लोड होते हैं और जिन वेबसाइटों के लिंक धीमे खुलते हैं, उन्हें फेसबुक अपने न्यूज फीड में कम दिखाएगा।
  • फेसबुक के अधिकारियों ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने लोगों से सुना है कि किसी धीमे वेब पेज के लिंक पर क्लिक करने के बाद उस वेबसाइट के खुलने का इंतजार करना कितना निराशाजनक है।

क्या कमियां पाई जाती हैं

  • वास्तव में अगर समूचे इंटरनेट पर देखे तो लोग उस वेबपेज को बंद कर देते हैं, जो देर से खुलता है।
  • इन वेबसाइटों पर जानेवाले 40 फीसदी यूजर्स 3 सेकेंड के अंदर वेबपेज नहीं खुलने पर उसे बंद कर देते हैं।
  • फेसबुक ने कहा कि उसने पहले भी अपने खातों को लेकर यही तरीका अपनाया था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूजर्स को प्रासंगिक स्टोरीज तेजी से मुहैया कराई जा सके।



Share this story