एक ऐसा देश जहा डिज्नी कार्टून की बनी मुद्रा चलती है

एक ऐसा देश जहा डिज्नी कार्टून की बनी मुद्रा चलती है

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)मिक्की माउस फीचर मुद्रा की अगर हम बात करे तो आप यह की कहेंगे की यह तो फेक मनी है यह तो बच्चो द्वारा योग चीज होती है लेकिन यह बात आप को जान कर हैरानी होगी की दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहा इन करैक्टर द्वरा फीचर मुद्रा के रूप में चलती है. यह आप को डिज्नी द्वारा बने सारे कार्टून करैक्टर वाले सिक्के आपको इस देश में मुद्रा के रूप में चलते हुए दिखाई देंगे. कौन है वो देशज और कहा चलती है डिज्नी की मुद्रा आएये जानते है

Some of the coins on the island of Niue feature Disney characters like Mickey Mouse and have become collector's items around the world.

पसिफ़िक स्थित देश में चलती है ये मुद्रा

इस द्वीप की जनसंख्या की बात करे तो केवल 1600 है लेकिन यह द्वीप पूरी दुनिया में इस लिए प्रसिद्ध है क्यूंकि इस देश के द्वारा रोजाना काम में आने वाली मुद्रा में डिज्नी और स्टार वार्स के चित्र बने हुए है साउथ पसिफ़िक स्थित इस द्वीप ने अपने क्यूरकी कॉइनस में “पोकेमोन’ कैरक्टर, डिज्नी प्रिंसेस और साथ ही स्टार वार पर्सनालिटी से बने करैक्टर

Niue Doctor Who coins

लेकिन दुनिया के बाज़ार में ये कलेक्शन आइटम के रूप में चलता है

इस लिए अपनी मुद्रा में लाने लगे ताकि उनकी अर्थव्यस्था तेजी से दौड़ने लगे और साथ हीं उनके देश का नाम भी मैप में दिखाई देने लगजाये. यह मुद्रा पोलीनीशिया टोल पर तो मुद्रा के तौर पर चलते है लेकिन दुनिया के मार्किट में तो इनको एक कलेक्शन आइटम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है

Donald Duck and Minnie Mouse coins from Niue

2014 में चलती थी सोने की मुद्रा

सन 2014 में तो इस द्वीप में सबसे महँगी मुद्रा बनी थी जो 7.1 ग्राम सोने की बनी थी जिसमे की मिक्की और मिनी,गूफी और प्लूटो के फीचर थे जिनकी रिटेल वैल्यू 625 डॉलर थी.

Image result for HD PICS OF GOLD COIN


Share this story