फिर मारे गए काश्मीर में आतंकी सर्च आपरेशन जारी

फिर मारे गए काश्मीर में आतंकी सर्च आपरेशन जारी

नई दिल्ली-काश्मीर में आतंकियों पर सेना का लगातार जारी है और कुछ ही घंटों की मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया |सभी आतंकियों की पहचान की जा चुकी है जम्मू काश्मीर में आतंकियों के सफाया लगातार जारी है |आज सुबह सोपोर में सेना का एक दल गश्त लगा कर रहा था, तभी आंतकवादियों से गोलाबारी शुरु कर दी। सुरक्षाबल ने भी जवाब कार्रवाई की जिसमें 3 आंतकवादी मारे गए। शुक्रवार देर रात दो बजे सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पक्की खुफिया सूचना के आधार पर पर पहले कासो यानी कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया। इलके अंतर्गत जिस इलाके में संदेह होता है वहां पर सुरक्षाबल पूरे गांव को घेर कर तलाशी लेते है। इसी दौरान सुरक्षाबलों को एक घर से आतंकियों के छुपे होने का पता चला। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ करीब तीन घंटे मुठभेड़ चली। सुरक्षाबलों के फायरिंग में तीनों आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई में पुलिस का एक जवान घायल हुआ है।

  • मारे गए 2 आतंकियों की पहचान जावेद अहमद डार R/0 खानपोरा बारामूल्ला और अबिद हामिद मीर R/O हाजिन बंदीपोर के रुप में हुई है।
  • तीसरे आंतकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
  • मुठभेड़ में मारे गए आंतकवादियों के पास से 3 एके-47 राइफल बरामद की गई।
  • इसी हफ्ते एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकी मारे गए थे।

अभी तक जो आतंकी मारे गए हैं उनमे से काफी काश्मीर के स्थानीय हैं और कई पाकिस्तानी भी मारे गए हैं जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सेना और पुलिस द्वारा आतंकियों को समर्पण करने का पूरा मौका दिया जाता है उसके बाद सरेंडर न करने की स्थिति में ही उन्हें मारा जाता है |

Share this story