अब भी बिक रही है चीनी राखी

अब भी बिक रही है चीनी राखी

लखनऊ - भारत-चीन बाॅर्डर पर तनाव के चलते जहां चाइनीज़ का माल का विरोध किया जा रहा है और जगह-जगह चाइनीज़ माल की होली जलाई जा रही है। इस विरोध के बावजूद भी चाइनीज़ राखी मार्केट में धड़ल्ले से बेची और खरीदी जा रही है। वही देष मेें निर्मित राखी बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों कोे तरस रहे है। देखिए एक खास रिर्पोट............................

बिक रही है चीनी राखी

चीन में निर्मित माल का विरोध हमेषा से होता रहा है। इन दिनों भारत और चीन बार्डर पर तनाव के चलते लोग चीन में निर्मित माल को बेचने और खरीदारी पर रोक लगाने की बात कर रहें है। बीते दिनों कई स्थानों पर चीन में निर्मित माल की होलियां भी जलाई गई। इसके बावजूद भी चीन में निर्मित राखियां बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही है और लोग काफी संख्या में इन राखियों की खरीदारी भी कर रहें हैं वही देष में निर्मित राखियां बेचने वाले ग्राहकों को तरस रहे है। दुकानदारों का कहना है कि चीन में निर्मित राखी अच्छी और सस्ती होने की वजह से बाजार में काफी बिक रही है। दुकानदारों का कहना है कि इन चीन में निर्मित माल पर पूर्ण रूप से राक लगाई जाये।

Share this story