यूँ ही न फेंकें ख़राब मोबाइल और चिप इसमें छुपा होता है सोना

यूँ ही न फेंकें ख़राब मोबाइल और चिप इसमें छुपा होता है सोना

डेस्क -अपने स्मार्टफोन को कूड़ा समझ कर फेंक देने पर आपको नुक्सान सहना पड़ सकता है अगर आपने असीसा किया है तो आपने बेशकीमती सोना गवां दिया आपको पता होना चाहिए जिस फोन को आप कौड़ियों के दाम बेच रहे थे उसमे सोना हो सकता है | यह सुनी सुनाई बात नहीं है यह कहना है यू के की युनिवेर्सिटी का जिसका कहना है कि एक प्रक्रिया के तहत स्मार्ट फोन से सोना निकला जा सकता है | शोध में यह भी कहा गया है कि अगर इस तकनीकी को अपनाया जाए तो खदानों से कम सोना निकालना पड़ेगा | आप यह भी जान कर चौक जायेंगे कि विश्व में इतना इलेक्ट्रानिक कचरा होता है जिससे कि 300 तन सोना निकाला जा सकेगा |

कम हो सकती है कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा

  • यूके की University of Edinburgh के शोधकर्ताओं का मानना है कि इस कीमती धातु सोना को खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से निकालने के तरीके में सुधार करके हम सोने की खदानों से सोना निकालने की प्रक्रिया को कम कर सकते हैं.
  • इससे सोना खनन के दौरान निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की मात्रा को कम कर सकते हैं.
  • इससे पर्यावरण पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

और देखिए आगे की स्लाइड्स में .........

Share this story