लखनऊ वालों की नाक में दम करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ वालों की नाक में दम करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ - ट्रांसगोमती इलाके के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी और लूट समेत कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के दावा किया है। दावा है कि आरोपी बेहद शातिर किस्म के बदमाश है और उनपर दो दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी और लूटा हुआ भारी मात्रा में समान के साथ ही कई चार पहिया वाहन और हथियार भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार तीनों आरोपी पांच - पांच हजार रुपये के इनामिया भी बताए गए है।

नही रुक रही वारदात

लखनऊ के ट्रांसगोमती इलाके के लगभग सभी थानोंक्षेत्रों में संगीन वारदातों का सिलसिला जारी है। संगीन वारदातों के अलावा भी लखनऊ के ट्रांसगोमती वासी चोरी, लूट, नकबजन और छिनैती की घटनाओं से परेशान है। लागतार हो रही ऐसी घटनाओं के बीच ट्रांसगोमती इलाके में रहने वाले लोगों के लिए राहत वाली खबर है। एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार के मुताबिक ट्रांसगोमती के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी और लूट जैसी अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का थाना गोमतीनगर की पुलिस ने न सिर्फ पर्दाफाश किया है बल्कि गिरोह के तीन बेहद शातिर किस्म के बदमाशों को गिरफ्तार भी किया।

इनामी बदमाश थे
-- दीपक कुमार के मुताबिक गिरफ्तार हनी निशाद उर्फ मोहम्मद इमरान, सुरेंद्र चौहान और मनोज कुमार मौर्या पर पांच - पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। तीनों आरोपी लखनऊ, सीतापुर और कानपुर के मूल निवासी बताए गए है। रेकी के बाद घटना को अंजाम देना आरोपियों के अपराध करने का तरीका बताया गया है। आरोपियों द्वारा 25 से अधिक चोरी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देने की भी बातवसामने आई है। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को 3 चार पहिया वाहन , एक पल्सर मोटरसाइकिल, 32 बोर का रिवाल्वर मय 13 कारतूस 315 बोर के 2 देशी तमंचे मय 6 कारतूस के साथ ही भारी मात्रा में चोरी के अन्य कीमती सामान भी बरामद हुए है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी ने ट्रांसगोमती के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी की वारदातों में रोकथाम लगने की भी बात कही है।

Share this story