एप्पल की घड़ी और वो भी मोबाइल वाली खरीदना चाहेगें आप ?

एप्पल की घड़ी और वो भी मोबाइल वाली खरीदना चाहेगें आप ?

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल जो की आज पूरी दुनिया में अपने आई फ़ोन को लेकर और साथ ही अपनी डिजाईन के बने हुए कंप्यूटर को लेकर काफी चर्चित है. अब यह कंपनी जल्द ही अपने यूजरस के लिए इसी साल के अंत तक एक और बड़ा तोहफा ला सकती है.क्या आप को पता है की वो तोहफा क्या है अगर आप को नहीं पता तो हम बताते है की वो नया तोहफा है सेलुलर वाचेजस जिसको लेकर कंपनी ने एक बयां जरी किया है आईए जानते वही इस सेलुलर वाचेज के बारे में कुछ बाते

Image result for hd pics of apples cellular watch

आ रही है सेलुलर वाचेज

एप्पल के रिपोर्टर मार्क गुरमान,ने यह जानकारी दी है की एप्पल इसी साल के अंत तक अपनी नयी सेलुलर वाच मार्किट में उतरने वाली है मार्क के मुताबिक यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी होगी जो की आप के सारे सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगी. सेलुलर वाच को लेकर मार्क ने यह भी बयान दिया है की इंटेल से उसने इस वाच की चिप बनाने के लिए भी बात कर ली है और साथ ही एप्पल ने और भी वायरलेस टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनी से बात कर ली है जिसके बाद कंपनी ने इस वाच को बनाने का फैसला लिया है.

मोबाइल फोंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

अभी जो एप्पल की वाच आ रही है वो केवल एक रिचार्जेबल डिवाइस की तरह है. लेकिन कंपनी के मुताबिक अब जो कंपनी नयी टेक्नोलॉजी ला रही है उसके बाद आप को अपने मोबाइल फोंस की जरूरत नहीं पड़ेगी

सैमसंग और एलजी जैसी कंपनिया भी लगी है इसी काम में

हलकी आप को बताते चले की इस टेक्नोलॉजी को लेकर केवल एप्पल ही नहीं बल्कि सैमसंग और एलजी भी लगी हुई है पर अभी तक इन कंपनीयो को भी ज्यादा सफलता नहीं मिली है

Image result for hd pics of apples cellular watch


Share this story