हुंडई वरना 5th जल्द ही लांच करेगी अपन नया वर्जन

हुंडई वरना 5th जल्द ही लांच करेगी अपन नया वर्जन

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)हुंडई मोटर्स कंपनी जो की साउथ कोरियाई ऑटोमोटिव कंपनी है इस कंपनी ने पिछले कई सालो में भारत के बाजारों में अपनी कारो को लेकर लोगो के बीच काफी ज्यादा लोकप्रियता बड़ाई है. अब खबर यह मिली है की यह कंपनी जल्द ही अपने मॉडल वेरेना का नया वर्शन भारतीय बाजारों में उतारने वाली है जिसको लेकर कंपनी ने इस मॉडल के बारे में मीडिया को कुछ जानकारिय भी दी है आईए जानते है इस कार के नए वर्जन के बारे में

Image result for hd pic of hyundai car

1,040 करोड़ के इन्वेस्टमेंट से बनेगा नया प्लेटफार्म

हुंडई मोटर ने आज के खबर का हवाला देते हुए कहा है की हुंडई अपनी मिड साइज्ड सेडान का नया वर्शन जल्द ही लांच करने वाली है.यह कंपनी के 5th जनरेशन वेरना का नया प्लेटफार्म है हिसको कंपनी जिसको कंपनी अपने 1,040 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साथ लेन वाली है.

Image result for hd pic of hyundai car

10000 सेडान बेचने का है लक्ष्य

कंपनी की मने तो उसकी करो की प्रीबुकिंग अभी से शुरू हो गयी है जिसके तहत कंपनी ने 22 अगस्त तक अपनी कार का नया वर्जन बाज़ार में उतारने का मन बना लिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए कंपनी के डायरेक्टर ने कहा है की दिवाली तक कंपनी ने करीबन 10000 सेडान की डिलीवरी का लक्ष्य बनाया है. वरना के नए वर्शन की बात करे तो यह कार 1.6 डीजल और पेट्रोल वर्शन के साथ मार्किट में उतारी जाएगी.

Image result for hd pic of hyundai car

3.17 लाख यूनिट अब तक भारतीय बाजारों में बिक चुके है

कंपनी ने अपने एक सोर्स का हवाला दते हुए कहा की 2006 से अब तक हुंडई ने अपने वरना मॉडल के करीबन 3.17 लाख यूनिट भारत के बाजारों में उतारी है और वही इंटरनेशनल मार्किट की बात करे तो 88लाख यूनिट कार हुंडई की अब तक उतारी जा चुकी है.अपने पूरे बिज़नस का हवाला देते हुए कंपनी के डायरेक्टर ने कहा की उनकी कंपनी का करीबन 14.5 परसेंट बिज़नस का प्रॉफिट भारत के बाज़ार में ही पूरा हो जाता है

Related image


Share this story