इतिहास में अबतक का सबसे छोटा युद्ध जो चला केवल 38 मिनट

इतिहास में अबतक का सबसे छोटा युद्ध जो चला केवल 38 मिनट

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)इतिहास के पन्नो को पलट कर देखा जाये तो केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने हक़ को लेकर कई देशो के बीच काफी बड़ा वाद विवाद चलता रहा जिसके कारण करीबन दुनिया के हर देश कई बार जंग से रूबरू हुए थे और जिसके कारण इस जंग में उनका काफी पैसा और साथ ही काफी समय का नुकसान हुआ लेकिन क्या आप को पता है की दुनिया का एक युध्ज ऐसा भी था जिओसे दुनिया के इतिहास में सबसे छोटा युद्ध कहा गया है

Image result for Anglo-Zanzibar War in hd pics

1896 में हुआ था यह युद्ध

बहुत की कम लोगो को मालूम होगा की की एंग्लो ज़़ैज़िबार युद्ध जो की सन 1896 में हुआ था यह दुनिया के इतिहास का अबतक का सबस कम समय तक चला युद्ध है.

Image result for Anglo-Zanzibar War in hd pics

तंजानिया और जंजीबार संधि के बाद हुआ यह युद्ध

. इतिहासकारों की माने तो यह युद्ध करीबन 38 मिनट तक चला था. इतिहासकारो की माने तो कहानी की शुरुआत हेलिगोलैंड और ज़़ैज़िबार जो की ब्रिटेन और जर्मनी के बीच संधि के बाद हुआ था . कहा जाता है की इस संधि के बाद ज़़ैज़िबार ब्रिटिश के अंतर्गत आया और वाही तंज़ानिया जो था वो जर्मनी के अन्दर आया जिसके बाद ब्रिटिश ने ज़़ैज़िबार को हमद बिन थुवैनी को देख रेख के लिए दे दिया.

हमद की मौत के बाद शुरू हुआ युद्ध का सिलसिला

कहा जाता है हमद ने करीबन 3 साल तक इस जगह की देख रेख की लेकिन उसके बाद उनकीं मौत हो गयी हलाकि उनकी मौत किस तरह हुई यह इसका कोई पता नही चल पाया था लेकिन कहा यह जाता है की खालिद बिन बर्घश ने उनको जहर दिया था. जिसके बाद उसने बिना ब्रिटिश सरकार की अनुमति के अपने आप को सुल्तान के रूप में स्थापित कर लिया था जिसको लेकर ब्रिटिश शासन काफी नाराज़ था

Image result for Anglo-Zanzibar War in hd pics

ब्रिटिश ने मार गिराए थे करीबन 3 हज़ार सैनिक

बाद ब्रटिशरस ने करीबन 9 बजे सुल्तान की गुफा को घेर लिया और उसके बाद वाह बमबारी शुरू कर दी और 9:02 तक सुल्तान की सारी तोपों ब्रिटिश द्वारा तबाह कर दिया गया था जिसके कारण सुल्तान के 3000 सैनिक मार गिराए गए थे और कहा जाता है की सुल्तान बीच में ही लडाई छोड़ कर भाग गया था और जिसके बाद 38 मिनट की लडाई के बाद करीबन 9:40 तक सुल्तान के किले का झंडा नीचे कर दिया गया था और इस प्रकार यह कहलाया गया था दुनिया का अब तक का सबसे छोटा युद्ध

इतिहास में अबतक का सबसे छोटा युद्ध जो चला केवल 38 मिनट


Share this story