लखनऊ में देर रात महिला की कटी चोटी, महिला हुई बेहोश

लखनऊ में देर रात महिला की कटी चोटी, महिला हुई बेहोश

लखनऊ - अनिरुद्ध शुक्ल - हरयाणा और दिल्ली के बाद राजधानी लखनऊ पहुँचा चोटी कटवा , लखनऊ में चोटी कटने के पहला मामला सामने आया है, महिला को सोते समय एक बिल्ली दिखी और उसके बाल कट गए ,देखने वाली बात ये है कि अपराधियो से परेशान लखनऊ पुलिस अब कैसे करेगी चोटी कटवा का सामना।

  • लखनऊ के विजय खंण्ड 2 में पति पत्नी किराये का मकान लेकर रहते हैं और घर के बहार ही कपडे प्रेस करने का काम करते हैं, मंगलवार रात 12 बजे के करीब महिला सोते समय ज़ोर से चीखी और अपने पति को जगाया, जब लाइट जला कर देखा तो उसके बाल काट चुके थे, जिसके तुरंत बाद महिला बेहोश हो गयी, पीड़ित महिला का कहना है कि उसे सोते समय एक छोटी बिल्ली दिखाई दी जिसके बाद उसके बाल कट गए, महिला ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है कि पुलिस ज़बरदस्ती उसके पति से कहलवा रही है कि उसी ने अपनी पत्नी के बाल काटे हैं। इस घटना के बाद महिला के पति ने ही पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी थी। जिसके बाद गोमतीनगर पुलिस के साथ साथ एसपी उत्तरी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे।
  • महिला के बेहोश हो जाने के बाद पुलिस ने उसे गोमती नगर के लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहाँ मौजूद ईएमओ ( इमरजेंसी मेडिकल अफसर) का कहना है कि उसको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है, साथ ही महिला को भर्ती भी कर लिया गया है, हालात स्थिर होने पर उसे डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जायेगा।
  • एक ओर बेलगाम अपराधी और अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम लखनऊ पुलिस पीड़ित महिला के पति पर ही उसकी चोटी काटने की बात को क़ुबूल करने के लिए दबाव बनाती रही। अब देखना ये होगा की अपराधियों के साथ साथ इस चोटी कटवा से लखनऊ पुलिस कैसे निपटती है।

चोटी काटने वाली इन अफवाहों पर ध्यान न दें

Share this story