जब एक ओवर में बने थे 77 रन

जब एक ओवर में बने थे 77 रन

डेस्क-(पीयूष त्रिवेदी)जब एक ओवर में सर्वधिक रन बनाने की बात आती है तो नाम जो हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है तो वो है सर गर्री सोबर्स,युवराज सिंह और साथ ही हरशेल गिब्ब्स क्यूंकि यही वो महँ खिलाडी है जिन्होंने एक ओवर में सबसे जयादा हाईएस्ट रन 36 बनाये थे लेकिंम शायद ये ही लिमिट नहीं है क्यूंकि क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा भी दौर आया था जब एक क्रिकेट मैच के दौरान एक ओवर में करीबन 77 रन बनाये गए थे

फ़रवरी 1990 का था मैच

बात फ़रवरी 1990 की है जब बर्ट वैनसी अपनी ने एक ओवर में दिए थे 77 रन. यह घटना तबकी है जब वेलिंगटन शैल ट्राफी का आखिरी दिन था और मैच चल रहा था कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच और मैच था क्राइस्टचर्च में. वेलिंगटन ने अपना खेल खेलते हुए 291 रन बना कर सुबह तक अपनी पारी डिक्लेअर करदी थी और अब बारी थी कैंटरबरी

UNBELIEVABLE: 77 Runs scored in one over

कैंटरबरी के थे एक 108 रन पर 8 विकेट

. कैंटरबरी टीम जब मैदान में उतरी तब इस टीम के 108 रन में 8 विकेट गिर चुके थे जिसके बाद लीजरमोन और साथ ही रॉजर फोर्ड ने पारी थोड़ी संभाली.लेकिन वेलिंगटन के कप्तान और विकेट कीपर के कारण कैंटरबरी ने अपना स्कोर काफी संतोष जनक बनालिया था.क्यूंकि वैनसी ने 17 बॉल कराई थी जिनमे से उनकी दूसरी बॉल के बाद उनकी बाकि सभी बॉल नो-बॉल ही थी क्यूंकि उनके द्वारा डाली गयी बाकि बॉल जो थी फुल टॉस थी जिसके कारण वो बॉल बैट्समैन के बैट से न लग कर सीधे बाउंड्री होते हुए जा रही थी जिसके कारण टीम का एक बड़ा स्कोर बन गया और टीम ने एक विशाल स्कोर बनाते हुए एक अपनी जीत दर्ज कर ली

जब एक ओवर में बने थे 77 रन


Share this story